Bihar Patna Model Mona Rai Murder Case : बिहार की राजधानी पटना में एक उभरती मॉडल मोना राय (Model Mona Rai) का क़त्ल. क़ातिल बाइक पर सवार होकर आए थे और उनके घर के ठीक बाहर गोली मार दी थी. ये घटना 12 अक्टूबर की रात करीब 9:25 बजे हुई थी. गोली मॉडल के कमर वाले हिस्से में लगी. ये सबकुछ मॉडल की बेटी की आंखों के सामने हुआ.
वो ख़ुद नहीं बता पाई कि उसका क़ातिल कौन है?..पटना की मॉडल मोना के क़त्ल की कहानी
bihar crime news murder of model mona inside story by shams tahir khan
ADVERTISEMENT
11 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
वो चीखने लगी. शोर मचाने लगी. घर और पड़ोस से लोग बाहर निकल आए. तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे. गोली लगने से वो युवती कराह रही थीं. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. आखिर 5 दिनों बाद 17 अक्टूबर को वो दम तोड़ देती हैं. लेकिन इस दौरान हत्या को लेकर वो किसी पर शक़ भी नहीं जताती हैं. पर पुलिस को तो अपना काम करना था. क़ातिल का पता लगाना था. पुलिस पड़ताल शुरू करती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT