Bihar Crime News: पटना जंक्शन से एग्जीक्यूटिव मैनेजर की किडनैपिंग, मां से वॉट्सऐप पर मांगी गई 25 लाख की फिरौती

Bihar Crime News: बिहार के पटना जंक्शन से एक मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर का अपहरण कर लिया गया है.

CrimeTak

• 11:00 AM • 08 Mar 2023

follow google news

Bihar Crime News: बिहार के पटना जंक्शन से एक मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर का अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं ने मैनेजर की मां के वॉट्सऐप पर मैसेज कर 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. फिलहाल, परिजनों ने पटना जंक्शन के जीआरपी थाना में मैनेजर की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में सुमन सौरभ एक मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर हैं. वह भागलपुर से तीन मार्च को पटना अपने ऑफिस के किसी काम से आए थे. चार मार्च को वह भागलपुर लौटने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे. इसके बाद पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की. फिर उसके बाद से ही सुमन सौरभ का मोबाइल बंद हो गया.

पटना जंक्शन के जीआरपी थाने में केस दर्ज

इसके बाद सुमन के बहनोई विनय कुमार ने पटना जंक्शन के जीआरपी थाना में 6 मार्च को गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. इसी बीच सुमन की मां के वॉट्सऐप पर बेटे का एक मैसेज आया. उसमें लिखा था कि अगर अपने बेटे को जिंदा देखना चाहती हो, तो सुमन सौरभ के अकाउंट में 25 लाख रुपये डाल दो. नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

अपहर्ताओं ने सौरभ की मां को यह मैसेज वॉट्सऐप पर भेजा है.

सुमन सौरभ को सकुशल बरामद कर लेंगे- रेलवे डीएसपी 

फिरौती की मांग की खबर मिलते ही रेल पुलिस और पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में रेलवे के डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर की तलाश जारी है. रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सुमन सौरभ को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp