Bihar Crime News: पत्नी के रहते साली से इश्क का ऐसा सुरुर चढ़ा कि शख्स ने न केवल अपनी पत्नी की हत्या (Wife Murder) की बल्कि शव को बॉक्स में फेंक कर फरार हो गया. घटना पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल इलाके की है जहां मोकामा थाना (Mokama PS) अंतर्गत मोकामा घाट में ये घटना हुई. मोकामा के वार्ड नंबर 27 में हुई इस घटना में पति सन्नी पासवान ने अपनी साली के साथ मिलकर ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
साली के Love में पगलाया जीजा, पत्नी को दी ऐसी मौत जिसको सुनकर रह जाएंगे दंग
Wife Murder In Patna: पटना से सटे मोकामा में इस घटना को एक शख्स ने मृतका की बहन यानी अपनी ही साली के साथ मिल कर अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद से दोनों लगातार फरार हैं.
ADVERTISEMENT
23 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
वर्षा कुमारी की हत्या करने के बाद दोनों फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मोकामा थानाध्यक्ष राज नंदन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. हत्या करने के बाद महिला का पति और साली वर्षा के शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में थे तब तक पड़ोसियों को इसकी भनक लग गई. पड़ोसियों ने वर्षा के घरवालों को इसकी सूचना दी जिसके बाद वर्षा का भाई रात को करीब 10 बजे पुलिस के साथ पहुंचा.
ADVERTISEMENT
'बंद बक्से के अंदर से निकाला गया शव'
सभी ने देखा कि एक बॉक्स में वर्षा का शव रखा हुआ है जबकि पति सन्नी पासवान फरार हो गया है. बक्से में डेड बॉडी देखकर पुलिस भी चौंक गई. मृतका के गले पर निशान मिला है ऐसे में गला दबाकर या फांसी लगाकर हत्या करने का मामला माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार वर्षा की शादी सन्नी के साथ चार साल पहले हुई थी जिससे दो संतान भी हुए. वर्षा अपने मायके में ही रहती थी और पति सन्नी से उसका अनबन रहता था.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सन्नी का अपनी साली से प्रेम था जिसके कारण इस घटना को अंज़ाम दिया गया. मोकामा पुलिस ने इस मामले में घर में रह रहे ससुर और भाई से पूछताछ की जिससे पता चला कि घटना के समय वो बाहर थे इसी बीच सन्नी ने इस घटना को अंजाम दिया. सन्नी का प्रेम उसकी साली से था जिस कारण वर्षा के साथ अनबन बना रहता था. मोकामा थानाध्यक्ष की मानें तो पूरे मामले की गुत्थी तभी सुलझेगी जब सन्नी और उसकी साली गिरफ्त में आएंगे. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस पूरे मामले को कई तरह से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT