Bihar Crime News : बीजेपी विधायक हरी भूषण कुमार को बुधवार की शाम एक अनजान विदेशी नंबर से आए फ़ोन कॉल पर कॉलर ने पहले तो भाजपा विधायक को जी भरके गालियां दी और फिर जान से मारने की धमकी दे कर फ़ोन काट दिया। फोन करने वाले ने कहा कि तुम एक धर्म विशेष के ख़िलाफ़ अपशब्द बोलते हो। ऐसा करना बंद करो नहीं तो जान से मार देंगे।
बिहार के इस विधायक को विदेशी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी, वजह चौंकाने वाली है
Bihar Crime news : बिहार के विधायक हरी भूषण को इस वजह से फोन पर मिली धमकी Read more crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
16 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
कॉलर ने नहीं बताया अपना नाम
ADVERTISEMENT
Crime news in Hindi : विधायक ने बताया के बुधवार शाम 7 बजे जब वो अपने घर थे, तब उनके मोबाइल पर एक अनजान विदेशी नंबर से फ़ोन आया। फ़ोन उठाते ही कॉलर ने उन्हें लगातार गालियां देनी शुरू कर दी और जान से मार देने की धमकी भी दे डाली। कॉलर ने गुस्से में पहले तो विधायक को अपशब्द बोले और कहा कि तुम एक धर्म विशेष के ख़िलाफ अपशब्द बोलते हो, ऐसा करना बंद करो नहीं तो जान से मार देंगे। जिसके बाद बीजेपी विधायक ने कॉलर से उसकी पहचान और नाम जान्ने की लगातार कोशिश की लेकिन कॉलर ने न तो नाम बताया बल्कि विधायक को धमकी देकर फ़ोन काट दिया।
पटना के थाने में मामला किया दर्ज
कॉल के बाद विधायक ने पटना के सचिवालय थाने में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई। विधायक हरी भूषण ठाकुर ने बताया कि भले ही उनको किसी ने जान से मारने की धमकी दी हो लेकिन वो अपनी आवज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगातार एक धर्म विशेष के लोग हिंदू धर्म के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं, लेकिन वो इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे और एक धर्म विशेष के आतंक की बात को उठाते रहेंगे.
धर्म पर दिए बयानों के कारण मिली धमकी
बताते चलें के विधायक भूषण कुमार अपने तीखे और कटाक्ष बयानों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं और इन्होने हाल ही में एक और चर्चित बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था के खुले में नमाज़ पढ़ने पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए।
जिसके बाद इस बयान पर काफी विवाद हुए। विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा था कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर देना चाहिए नहीं तो आज जो अल्पसंख्यक हैं, कल बहुसंख्यक हो जाएंगे और बिहार को तालिबान बना देंगे।
NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं निकिता यादव ने लिखी है.
ADVERTISEMENT