बार डांसर के साथ तमंचे पे डिस्को, युवक ने बंदूक सटा लगाए ठुमके

Viral Video: शादी कार्यक्रम के दौरान कैद की गई। जिसमें एक युवक पिस्तौल हाथ में लेकर ठुमके लगाता और ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिखा

Bihar Viral Video

Bihar Viral Video

09 May 2023 (अपडेटेड: May 9 2023 6:38 PM)

follow google news

Viral Video: एक युवक नाचने गाने में इतना मशगुल हो गया कि उसे शायद ये नहीं पता था कि वो कितने लोगों के सामने तमंचा लहरा रहा था। ये वीडियो बिहार के आरा में एक शादी कार्यक्रम के दौरान कैद की गई। जिसमें एक युवक पिस्तौल हाथ में लेकर ठुमके लगाता और ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिखा। इस डांस की वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।मामले की जानकारी देते हुए बड़हरा थाना भोजपुर एसपी ने बताया कि थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये वीडियो एक शादी कार्यक्रम का है जिस दौरान मंच पर नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था और एक युवक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा जिसे आसपास खड़े लोग भी इन्जोए करने लगे। किसी की भी आंखों में डर दिखाई नहीं दिया। फायरिंग करते हुए युवक डांसर के गले में हाथ डालकर मस्ती से झूम रहा है। वही, वीडियो में एक और व्यक्ति भी हाथ में तमंचा लिए फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Viral Video

बिहार से ऐसा ही एक हूबहू मामला कुछ दिन पहले ही सामने आया जहां सरपंच के पति जिसे शायद ये नहीं पता था कि वो कितने लोगों के सामने तमंचा (Tamanche pe Disco) लहरा रहा था. ये वीडियो दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा के विमल राय का है. विमल राय स्थानीय सरपंच का पति है. बताया जा रहा है कि विमल राय के खिलाफ कई मामले भी पहले उसे दर्ज है और वो जेल भी जा चुका है.

Viral Video:ये वीडियो एक शादी समारोह कार्यक्रम का है जिस दौरान मंच पर नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था और विमल राय ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा जिससे आसपास खड़े लोगों में में हड़कंप मच गया. मंच पर जो महिला डांसर है उनमें भी खलबली मच गई.

NOTE- ये खबर Crime Tak के साथ इंर्टनशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp