अमेरिकी सैनिकों पर तालिबानी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे : बाइडेन

अमेरिका अफगानिस्तान में अपने आतंकवाद विरोधी मिशन पर एक लेजर फोकस बनाए रखने जा रहा है, राष्ट्रपति Joe Biden ने शुक्रवार को कहा अमेरिकी सैनिकों पर तालिबानी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे

CrimeTak

24 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

अमेरिकी राष्ट्रपति ने तालिबान को दो टूक कहा है कि अगर उनके नागरिकों पर हमला किया गया तो वह उसका उचित जवाब देगा। उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों से उन्हें घर तक पहुंचाने का वादा किया है।

तालिबान अमेरिकी नागरिकों पर हमला करने की ना सोचें

उन्होंने कहा, "हम आपको घर पहुंचाएंगे." इसके साथ ही उन्होंने तालिबान को कहा कि हम अमेरिकी सैनिकों पर तालिबानी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी मिशन जारी रखेगा। बाइडेन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को यह बयान दिया।

एयरपोर्ट पर कड़ी निगाहें है हमारी

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमलोग एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के आतंकवादी खतरे को लेकर भी अपनी निगाह बनाए हुए हैं।फिर चाहे वह खतरा वहां के ISIS का ही क्यों ना हो।

उन्होंने यह भी कहा है कि तालिबान को हमने स्पष्ट कर दिया है कि काबुल एयरपोर्ट पर किसी भी अमेरिकी सैनिक पर हमला या हमारे ऑपरेशन में बाधा पहुंचाने पर तीव्र और करारा जवाब मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हमलोग एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के आतंकवादी खतरे को लेकर भी अपनी निगाह बनाए हुए हैं। फिर चाहे वह खतरा वहां के ISIS का ही क्यों ना हो। गौरतलब है कि अमेरिका काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकियों और अन्य लोगों को तालिबान से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है।

हवाई अड्डे के बाहर अराजक और हिंसक माहौल है और लोग अंदर सुरक्षित पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

अफगानिस्तान की जमीन पर आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे

बाइडेन ने पिछले सप्ताह की घटना को "दिल दहला देने वाला" बताया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका प्रशासन लोगों की निकासी को सुचारू और गति देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी इन तस्वीरों को देख सकता है और मानवीय स्तर पर उस दर्द को महसूस नहीं कर सकता है।"

नाटो के सहयोगी देश कर रहे हैं अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा

बाइडेन ने कहा, "लेकिन अब मैं इस काम को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।"बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिकेन और अन्य अधिकारी नाटो के सहयोगी देशों से मुलाकात करने वाले हैं, जिसमें अफगानिस्तान के हालात को लेकर चर्चा होगी। हमलोग किसी भी हालत में अफगानिस्तान को आंतक की जमीन नहीं बनने देंगे।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp