भूमि हत्याकांड: रात भर कैंची और चाकू से सास ने किए बहू के टुकड़े, सुबह 2 पोटली बनाकर बगीचे में फेंका

bhoomi murder case of indore mother in law killed daughter in law

CrimeTak

27 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

7 सितंबर 2006 रविवार की आधी रात इंदौर के बड़े व्यापारी 48 साल के जमनादास बेहद घबराए हुए जूनी पुलिस थाने पहुंचते हैं. वो अपनी 42 साल की पत्नी 24 साल के बेटे और 19 साल की बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हैं. जमनादास पुलिस को बताते हैं कि शनिवार रात 8 बजे जब वो घर लौटे तो बाहर ताला लगा हुआ था. उन्हें लगा सब लोग बाहर गए होंगे. रात 12:30 बजे जब वो दोबारा घर वापस आए तब भी मेन गेट पर ताला लटक रहा था. कुछ देर और इंतज़ार करने के बाद वो सीधे थाने पहुंच गए.

व्यापारी के घर तीन लोगों की गुमशुदगी की ख़बर से पुलिस तुरंत हरकत में आई और उसी रात से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. जैसे-जैसे आसमान से अंधेरा छंटा वैसे ही पुलिस को एक ऐसा सबूत मिला जिससे पूरे इंदौर में हड़कंप मच गया. शहर के पार्क में बेडशीट से बनी 2 पोटली पुलिस के हाथ लगी. जब उसे खोला गया तो टुकड़ों में कटी एक लड़की की लाश देख सबके होश उड़ गए. बिना कपड़ों की उस लाश की अंतड़ियां तक निकाल ली गई थी. क़त्ल करने वाले ने चाकू से उस लड़की पर इस क़दर वार किए थे कि देखने वालों को ऐसी क्रूरता पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था.

पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला वो लाश उदयपुर के चांदी व्यापारी की बेटी भूमि की है. जिसकी कुछ महीने पहले ही इंदौर के व्यापारी जमनादास के बेटे मनोज से शादी हुई थी. अब ये केस मर्डर का हो चुका था. गुमशुदा लोगों में से जमनादास की बहू भूमि का क़त्ल हो चुका था और घर के दो लोग यानी उनकी पत्नी धनवंती और बेटा मनोज लापता थे.

एक बहू की ऐसी हालत में लाश मिली देख पूरे शहरे में डर का माहौल था. पुलिस ने अपनी जांच को और तेज़ी से आगे बढ़ाया, पूरे इलाके में लोगों से पूछताछ की गई और तभी पुलिस को एक ऐसा गवाह मिला जिसके बयान पर फोकस करते हुए ये पूरा केस सुलझ गया. गवाह का कहना था कि उसने एक औरत को स्कूटी से उतरकर दो बार पोटली फेंकते हुए देखा था.

बस गवाह का इतना कहना भर था कि पुलिस ने जमनादास को फिर पूछताछ के लिए बुलाया और ऐसे सवाल किए कि जमनादास पसीना-पसीना हो गया. अबतक पुलिस को हर एक बात समझ आ चुकी थी. उधर जमनादास का बेटा और पत्नी धनवंती भी आखिरकार पुलिस के हाथ लग चुके थे.

परिवार के तीनों लोगों को आमने सामने बैठा कर जब पुलिस ने सावल दागे तब जाकर सारा मामला साफ हो पाया. धनवंती यानी भूमी की सास ने पुलिस को बताया कि कैसे उसने अपनी बहू को रोज़-रोज़ के झगड़े से परेशान होकर मौत के घाट उतार दिया.

धनवंती ने बताया कि शनिवार यानी 16 सितंबर की शाम करीब 5:30 बजे भूमी और उसके बीच तीखी बहस हो रही थी जिससे झुंझलाकर उसने बहू पर किचन में रखे चाकू से 35 बार वार किया. चाकू के इतने वार झेलने के बाद भूमि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद पति मनोज और ससुर जमनादास ने उसके शरीर को 2 टुकड़ों में काट अंदर से अंतड़ियां तक निकाल ली.

सास ने कबूला की भूमि के क़त्ल के बाद उसके शरीर से कपड़े,जेवर निकाल उसकी लाश को 2 अलग-अलग चादर में लपेटा गया जिसके बाद धनवंती स्कूटी से 2 बार जाकर उसे शहर के पार्क में फेंक आई. इसके अलावा धनवंती ने ये भी बताया कि कुछ महीने पहले शादी के बाद जब भूमि अपने पति के साथ हनिमून पर गई थी तब वहां से वो चाकू का सेट और चॉपर लेकर आई थी. उसी चाकू से धनवंती ने अपनी बहू भूमि को मौत के घाट उतार दिया.

सास बहू की घरेलू कलह इतना ख़ौफ़नाक रूप भी ले सकती है ये सोचते भी नहीं बनता. अपनी ही बहू का इस क़दर बेरहमी से क़त्ल कर और फिर सबूत छुपाने की दोषी सास धनवंती,ससुर जमनादास और भूमि के पति मनोज को इंदौर की सेशन कोर्ट ने उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई. जिसके बाद हाईकोर्ट में अपील करने पर हाईकोर्ट ने भी निचली अदालत का ये फैसला सुरक्षित रखते हुए तीनों की उम्रकै़द की सज़ा बरक़रार रखी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp