Bambiha Gang: बंबिहा गैंग बड़ी वारदात की फिराक में है। ऐसा दावा कि है सुरक्षा एजेंसियों ने। इस बाबत उन्होंने पंजाब सरकार को अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बंबिहा गैंग को लकी पटियाल चलाता है। लारेंस गैंग ने जिस तरह से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी। इसको लेकर भी दोनों गैंग के बीच गैंगवार की आशंका छिड़ गई है।
Bambiha Gang: बंबिहा गैंग बड़ी वारदात की फिराक में!
Bambiha Gang: बंबिहा गैंग बड़ी वारदात की फिराक में है। ऐसा दावा कि है सुरक्षा एजेंसियों ने। इस बाबत उन्होंने पंजाब सरकार को अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बंबिहा गैंग को लकी पटियाल चलाता है।
ADVERTISEMENT
09 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)
विक्की मिड्दुखेड़ा के हत्यारों को नालागढ़ कोर्ट से छुड़ाने की प्लानिंग चल रही थी। इस मामले को लेकर हाल ही में स्पेशल सेल ने बड़ा खुलासा किया था। इस सिलसिले में रसद प्रदाता समेत चार हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया था। इनके पास से हथियार, हेड ग्रेनेड समेत कई चीजें बरामद की थी। बताया जा रहा है कि हमलावरों को यूरोप से नेटवर्क चा रही रहे लकी पटियाल और पाकिस्तान से रिंदा संधू ने ये काम सौंपा था।
ADVERTISEMENT
एक तरह है लारेंस गैंग और दूसरी तरफ उनका दुश्मन गैंग बंबिहा गैंग। बंबिहा गैंग को चलाता है लकी पटियाल और पाकिस्तान से रिंदा संधू। सिद्धू मूसेवाला के साथी शगनप्रीत ने विक्की को मरवाया था, इसलिए लारेंस उसके खिलाफ हो गया। विक्की लारेंस का दोस्त था। लारेंस ने इसलिए सिद्धू को मरवा दिया। अब लकी उसके हत्यारों को छुड़वाना चाहता है, इसलिए उसने अपने बदमाश भेजे थे।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग और बंबिहा गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को जिस तरह से लॉरेंस और गोल्डी बरार (Goldy Brar) के गैंग ने अंजाम दिया उससे देवेंद्र गैंग भड़क उठा है।
ADVERTISEMENT