संजय शर्मा के साथ अरविंद ओझा की रिपोर्ट
Exclusive: बाहुबली नेता विकास सिंह का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन, NIA ने अरेस्ट कर लिया
एनआईए ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या के गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी और यूपी के बाहुबली नेता विकास सिंह को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
बाहुबली नेता विकास सिंह का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन
21 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 21 2023 4:47 PM)
Bahubali leader vikas singh: एनआईए ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या के गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी और यूपी के बाहुबली नेता विकास सिंह को गिरफ्तार किया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने विकास को पांच दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है. मोहाली में विकास सिंह पर आरपीजी हमले के बीच संबंध होने के भी सबूत हैं. एनआईए ने कोर्ट से मांग की थी कि विकास सिंह को पूछताछ के लिए 7 दिन की हिरासत दी जाए.
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले मंगलवार रात विकास सिंह को गिरफ्तार किया था. अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी विकास सिंह के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंधों की जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को शक है कि उत्तर प्रदेश में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों को शरण देने में विकास सिंह की सक्रिय भूमिका रही है. एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक खालिस्तानी समर्थक को पकड़ा था, जिससे पूछताछ में विकास सिंह का नाम भी सामने आने की बात कही जा रही है.
एनआईए ने इससे पहले विकास सिंह की तलाश में लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापा मारा था, एनआईए की टीम विकास के अयोध्या स्थित देवगढ़ गांव भी पहुंची थी और उससे पूछताछ की थी. एनआईए के मुताबिक 22 मई को मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आरपीजी यानी रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुए आतंकी हमले के दो आरोपियों दीपक सुरखपुर और दिव्यांशु ने अपनी जगह पर पनाह दी थी.
विकास सिंह ने लॉरेंस विश्नोई के गुर्गों को पनाह दी थी
विकास सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, मर्डर और गैंगस्टर एक्ट के कई मामले चल रहे हैं. एनआईए की रिमांड शीट के मुताबिक, नांदेड़ महाराष्ट्र के कारोबारी संजय बियानी और पंजाब के राणा कंधोवालिया की हत्या समेत कई हत्याओं का आरोपी है. विकास सिंह के वकील ने बचाव में कोर्ट को बताया कि विकास ने हमेशा जांच में सहयोग किया है. उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके खिलाफ कोई सामग्री नहीं है. एनआईए के मुताबिक, विक्की मिधुखेड़ा ने ही विकास सिंह को लॉरेंस से मिलवाया था. एनआईए के मुताबिक, विकास सिंह चंडीगढ़ डबल मर्डर में भी शामिल था.
ADVERTISEMENT