आज़मगढ़ में टुनटुन सिंह वैलेंटाइन डे कैसे बना मौत का दिन, अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी

आज़मगढ़ में लाइव सुसाइड, प्रेमिका के घर के बाहर मारी खुद को गोली, सीने में तमंचा रखकर कहा मिलने आ जाओ, भाई ने बना दिया आत्महत्या को हत्या, AZAMGARH LIVE SUICIDE, LATEST CRIME, READ MORE CRIME NEWS

CrimeTak

24 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news
आज़मगढ़ से राजीव कुमार की रिपोर्ट

सरेशाम सनसनीखे़ेज़ वारदात

LATEST CRIME NEWS: आज़मगढ़ पुलिस के पास एक ऐसी शिकायत पहुँची थी जिसमें सरेआम और सरेशाम हुए क़त्ल का क़िस्सा था। माहौल चुनाव का है, लिहाजा पुलिस ने बड़े ही ताबड़तोड़ तरीक़े से इस सनसनीखेज़ वारदात का पीछा करना शुरू कर दिया। शिकायत यही थी कि ज़मीन जायदाद के झगड़े में रंजिश की वजह से एक नौजवान का सरेशाम सीना छलनी कर दिया गया।

बात गंभीर थी, लिहाजा पुलिस फौरन उन लोगों की तलाश में निकल पड़ी जिसने एक शख्स का सीना छलनी किया, लेकिन अजीब इत्तेफ़ाक था कि पुलिस पूरा चक्कर लगाकर वापस उसी लाश के पास आकर ठिठक गई। तब पुलिस ने अपनी तफ्तीश को और गहरा किया, तो मक्तूल के मोबाइल ने एक ऐसा राज़ उगल दिया, जिसने क़त्ल के इस क़िस्से को कुछ और ही बना दिया।

उल्टी कहानी से ऐसे दिखी सीधी तस्वीर

CRIME NEWS: इस कहानी को उल्टा शुरू करना ज़्यादा मुनासिब रहेगा। ये क़िस्सा शुरू होता है आज़मगढ़ के थाना सिधारी में। 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे की रात क़रीब 9.30 बजे थाने में एक ख़बर पहुँची कि अस्पताल में एक बॉडी पहुँची है जिसके सीने में गोली लगी हुई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। डेड बॉडी का मुआयना किया गया, पंचनामा तैयार हुआ और 302 का मुकदमा भी लिख लिया गया।

इस मुकदमें में वादी यानी शिकायत दर्ज कराने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद मरने वाले का भाई था। लिहाज़ा बिना लाग लपेट के पुलिस ने मामला दर्ज करके अपने हिस्से की कार्रवाई शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची, तमाम सुराग़ और सबूत इकट्ठा किए गए।

जहां वारदात होना बताया गया वहां आस पास लोगों से पुलिस ने अपने तरीक़े से पूछताछ की। मक़तूल की गाड़ी और एक बाइक भी पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले ली। तभी पुलिस को उस जगह एक CCTV नज़र आ गया। और उस CCTV ने एक ही फ्रेम में पुलिस को जो दिखाया उसकी स्क्रिप्ट तो FIR से एकदम जुदा थी।

पुलिस ने इसलिए बदल दी तफ़्तीश की दिशा

LATEST CRIME NEWS: तब पुलिस ने अपनी तफ्तीश की दिशा ही बदल दी। और उल्टे पैरों से उसने दूरी नापनी शुरू कर दी। यानी कहानी की चक्की को उल्टा घुमा दिया। अब पुलिस की तफ़्तीश के निशाने पर मक्तूल का भाई था। तफ्तीश आगे बढ़ी तो पुलिस को इश्क में लिपटी अजीबो ग़रीब दास्तां दिखाई देने लगी। जिसमें जुर्म और सिरफिरेपन का कॉकटेल था।

आखिर पुलिस को CCTV में ऐसा क्या दिख गया था जिसे देखकर पुलिस ने अपनी तफ्तीश की दिशा ही मोड़ दी। तो चलिए सबसे पहले वो जान लेते हैं कि उस सीसीटीवी की फुटेज में ऐसा क्या दिखा कि पुलिस का केस को देखने का सारा नज़रिया ही बदल गया।

CCTV ने दिखाई आधी तस्वीर

LATEST CRIME NEWS: CCTV में पुलिस को 14 फरवरी की शाम 7 बजे के आस पास कहानी के किरदार नज़र आने लगे। उसमें पुलिस को दिखा कि एक कार एक घर के सामने आकर रुकी...वो बहुत देर तक वहीं रुकी रही।

और कार पर सवार एक नौजवान लगातार मोबाइल पर बात करता दिखाई दे रहा था। कुछ देर बाद वो कार वहां से आगे बढ़ी, एक हाथ कार से बाहर निकला उस हाथ में तमंचा था, जिसका निशाना आसमान था, तभी तमंचे से एक हल्की सी चमक निकलते हुए CCTV ने देख ली। फिर कुछ देर बाद वो कार थोड़ा और आगे बढ़ी।

कुछ दूर जाकर रूक कई और फिर कार के शीशों में एक हल्की सी चमक फिर नज़र आई। उसके बाद कोई हलचल नज़र नहीं आई। लेकिन थोड़ी देर बाद उसी कार के पास एक बाइक आकर रुकी जिस पर दो लोग सवार थे। इनमें से एक वही शख्स था जिसने वादी बनकर पुलिस के पास क़त्ल की शिकायत लिखवाई थी।

यानी मक्तूल का भाई। बाइक से दोनों शख्स उतरे और सीधे कार की तरफ लपके। कार का दरवाजा खोला और उस कार से किसी नौजवान को उठाकर उसे पीछे की तरफ लिटाया और गाड़ी को वहां से तेज़ी से लेकर निकल गए। और उसके बाद ही पुलिस के पास ये कत्ल का किस्सा पहुँचा था।

मसाला मूवी की कहानी जैसी असलियत

LATEST CRIME NEWS IN HINDI: पुलिस समझ चुकी थी कि मक़तूल का भाई जितनी बातें बता रहा है, उससे ज़्यादा तो वो छुपा रहा है। और जो बातें छुपाई जा रहीं थी पूरी वारदात की जड़ उन्हीं बातों में ही छुपी हुई थी। लिहाजा पुलिस ने मक़तूल के भाई को CCTV दिखा दिखाकर पूरा सच सुन लिया।

और पुलिस ने जो सच सुना वो किसी मसाला मूवी की स्क्रिप्ट से कम नहीं था। असल में जिस शख्स की मौत हुई उसका नाम राघवेश सिंह उर्फ टुनटुन सिंह था। टुनटुन सिंह का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला एक स्कूल में टीचर थी जबकि टुनटुन सिंह का प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे और इलाक़े में उनकी रंगबाज़ी भी चलती थी।

2015 से शुरु हुआ दोनों के बीच ये संबंध 2020 में आकर इसलिए ख़त्म हो गए क्योंकि लड़की की शादी कहीं और हो गई थी। शादी के बाद लड़की ने टुनटुन सिंह से मिलना और बात तक करना मुनासिब नहीं समझा। मगर टुनटुन सिंह ज़िद पर अड़े रहे, कि मिलना है और बात भी करनी है।

टुनटुन सिंह का 'इश्क'

CRIME NEWS IN HINDI: लड़की तो किसी भी सूरत में मिलना नहीं चाहती थी, मगर टुनटुन सिंह मानने को राजी नहीं थे। तब टुनटुन सिंह ने अपनी प्रॉपर्टी डीलर वाला दिमाग चलाया और अपनी माशूका के कुछ पुराने मगर बेहद निजी फोटो उस लड़की के पति के पास भिजवा दिए।

इससे लड़की के घर में कलह तो हुई लेकिन फिर भी लड़की टुनटुन सिंह से मिलने को राजी नहीं हुई। टुनटुन सिंह लगातार ज़ोर लगाते रहे कि किसी तरह वो एक बार मिलने आ जाए, लेकिन उनकी हर कोशिश को लड़की ने अब अपनी ज़िद में ठुकराना शुरू कर दिया।

वेलेंटाइन डे की शाम की सनक

CRIME NEWS IN HINDI: 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की शाम टुनटुन सिंह सनक गए और अपनी कार में अपने तमंचे के साथ एक बार फिर अपनी छूटी हुई माशूका से मिलने की जिद पकड़कर उसके घर के सामने जा पहुँचे। घर के सामने पहुँचकर टुनटुन सिंह ने लड़की को फोन किया और डराकर धमकाकर मिन्नतें करके, यानी सारे हथकंडे अपनाते हुए उससे मिलने की गुहार लगाते रहे।

मगर लड़की उनसे मिलना तो दूर बात तक करने को राजी नहीं थी। तब टुनटुन सिंह ने आखिरी दांव चला और लड़की को धमकी दे डाली कि अगर वो उससे मिलने नहीं आएगी तो खुद को ही गोली मार लेंगे।

सीने पर रखा तमंचा और कर दिया धायं

CRIME NEWS IN HINDI: जब लड़की ने टुनटुन की बात को नज़र अंदाज़ कर दिया तो टुनटुन ने वीडियो कॉल की और अपना तमंचा दिखाते हुए पहले एक हवाई फ़ायर किया, इस बात की तस्दीक करने के लिए कि उसके पास जो तमंचा है वो असली है और चलता भी है। मगर लड़की ने जब फिर उसकी बात नहीं सुनी तो वीडियो कॉल में ही टुनटुन ने लड़की को दिखाते हुए खुद के सीने में पिस्तौल रखकर ट्रिगर दबा दिया।

वीडियो कॉल पर टुनटुन सिंह को गोली लगी देखकर लड़की ने फौरन टुनटुन के भाई राजीव और प्रभाकर को फोन किया और उन्हें पूरी बात बता दी।

राजीव और प्रभाकर फौरन बाइक से मौके पर पहुँचे। वहां पहुँचकर उन्हें टुनटुन सिंह अपनी कार में लहुलुहान हालत में नज़र आया। तब दोनों भाइयों ने उसे गाड़ी में ही पिछली सीट पर डालकर अस्पताल पहुँचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और टुनटुन सिंह के प्राण पखेरू हो चुके थे।

दुश्मनों को निपटाने के चक्कर में खुद निपट गए

AZAMGARH KI AJAB KAHANI: अस्पताल में जब डॉक्टरों ने टुनटुन सिंह को मृत घोषित किया तो राजीव ने इस कहानी को एक दूसरा ही मोड़ देकर अपने पुराने दुश्मनों को निपटाने का प्लान बना लिया। और पुलिस के पास जायदाद के झगड़े में शामिल लोगों के नाम नामजद रिपोर्ट लिखा दी।

मगर राजीव ये बात भूल गया कि पुलिस पहले तो सुनाई गई कहानी सुनती नहीं। और सुन भी ले तो समझती नहीं और समझ भी ले तो वो जब तक अपने हिसाब से सारे किरदारों से एक मुलाक़ात न कर ले तब तक उसे मान्यता नहीं देती। बस यहीं राजीव गच्चा खा गया और आत्महत्या के केस को क़त्ल का जामा पहनाकर अपने दुश्मनों को निपटाने के चक्कर में खुद ही निपट गए।

पुलिस ने राजीव को गिरफ़्तार कर लिया, वो तमंचा भी बरामद कर लिया जिससे टुनटुन सिंह ने खुद को गोली मारी थी। इसके अलावा राजीव के ख़िलाफ सबसे मुश्किल धारा लगा दी है सबूतों से छेड़छाड़ की। आज़मगढ़ पुलिस ने टुनटुन सिंह की प्रेम कहानी का पूरा सच तो खोल दिया। बस बाकी बची कहानी के हिस्सों की तलाश तेज कर दी है।

    follow google newsfollow whatsapp