भोपाल में 'बुराड़ी' दोहराने की कोशिश, एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, कुत्ते को भी दिया ज़हर

भोपाल में 'बुराड़ी' दोहराने की कोशिश, एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, कुत्ते को भी दिया ज़हर

CrimeTak

27 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

Bhopal mass suicide: भोपाल में कर्ज में डूबे एक मैकेनिक ने अपनी दो बेटियों, पत्नी और मां के साथ जहर पी लिया है. इस सामूहिक आत्महत्या की कोशिश में मैकेनिक की एक बेटी और उसकी मां ने दम तोड़ दिया है. वहीं मैकेनिक, उसकी पत्नी और एक बेटी अभी भी ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि परिवार ने ज़हर खाने से पहले अपने पालतू कुत्ते और चूहे को भी ज़हर खिला दिया.

बताया जा रहा है कि परिवार ने कोल्डड्रिंक में ज़हर मिलाकर पिया है. परिवार ने मरने से पहले दीवार और कागजों में सुसाइड नोट लिखा, जिसमे उन्होंने मज़बूरी में उठाया कदम बताया है और कर्जा का भी ज़िक्र किया है. मरने से पहले परिवार ने एक वीडियो भी बनाया था. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

क्‍या बोले पुलिस अधिकारी
सीएसपी राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक, आनंद विहार में कॉलोनी में वहां जोशी परिवार रहता है. उस परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. सूचना मिलने पर उनको अस्पताल ले जाया गया. जिसमें 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इनकी पहचान पूर्वी जोशी है और नंदिनी जोशी के तौर पर हुई है. घटनास्थल पर जो सुसाइड नोट बराम हुए है, उसका अध्ययन किया जा रहा है उनको विवेचना में लाकर कार्रवाई की जा रही है.

परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य थी लेकिन अभी तक की जानकारी के मुताबिक इन पर कर्जा था, मकान भी गिरवी था जिसकी किश्त चुकाने में इनको दिक्कत आ रही थी. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है जिन से इन्होंने पैसे लिए थे वह उन से पैसों की मांग कर रहे थे.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp