Assam Crime News : फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी एक मॉडल का हिट एंड रन केस में नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये मॉडल नशे में धुत होकर कार चलाते हुए 8 लोगों को रौंद डाला. इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत भी हो गई. लेकिन उस मॉडल को एक दिन की हिरासत में रखे जाने के बाद ही जमानत मिल गई.
फेमिना मिस इंडिया की इस फाइनलिस्ट मॉडल ने नशे में 8 लोगों को कार से रौंदा, 1 की मौत, यहां का है मामला
assam crime news : फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट मॉडल राजकन्या ने कार से 8 को रौंदा, 1 की मौत
ADVERTISEMENT
11 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
ये घटना असम की है. आरोपी मॉडल भी वहीं की है. 29 वर्षीय उस मॉडल का नाम है राजकन्या बरूआ (Rajkanya Baruah). कहा जा रहा है कि जब उसने इस वारदात को अंजाम दिया तब उसकी कार की स्पीड काफी ज्यादा थी. इसी वजह से वो अपना नियंत्रण खो बैठी और कई लोगों को रौंदती चली गई.
ADVERTISEMENT
ऐसे हुई थी घटना
Rajkanya Baruah case: असम की मॉडल राजकन्या बरुआ फेमिना मिस इंडिया-2016 की फाइनलिस्ट रहीं हैं. ये घटना 1 अक्टूबर को उस समय हुई जब गुवाहटी के खानापारा इलाके में एक होटल से राजकन्या देर रात पार्टी करके अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहीं थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उस समय वो पूरी तरह से नशे में थीं. लेकिन फिर भी कार वही चला रहीं थीं. उसी दौरान वो कार से अपना नियंत्रण खो बैठीं और कंस्ट्रक्शन साइट के किनारे सो रहे मजदूरों को रौंदती गईं.
इस हादसे में 8 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां करीब एक महीने बाद 10 नवंबर को घायल एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जोसेफ के रूप में हुई. वो अपने परिवार का पूरा खर्चा चलाता था. अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. इस हादसे में पहले ही उसका एक पैर खराब हो गया था और फिर हालत गंभीर थी. बाद में आखिरकार दम तोड़ दिया.
आरोपी मॉडल को 12 घंटे में मिली जमानत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजकन्या बरुआ को इस घटना के घटित होने के 12 घंटे के भीतर पुलिस स्टेशन से जमानत भी मिल गई थी. राजकन्या के खिलाफ जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद काफी संख्या में लोगों ने विरोध किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मॉडल को जमानत देने के बाद फिर से 6 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था.
सूबे के मुख्यमंत्री ने भी लिया संज्ञान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पूरे केस में पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच के आदेश दिए थे. जिनमें से कुछ को बाद में दंडित भी किया गया था.पुलिस ने बताया कि पुरुजीत चौधरी के नेतृत्व में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 6 सदस्यीय बोर्ड द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद मॉडल को अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था.
NOTE : ये ख़बर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी है.
ADVERTISEMENT