सही कहा जाता है कि किसी देश में केवल हुक्मरान ही मौज करते हैं लोगों का हाल बुरा ही होता है। यही कुछ अफगानिस्तान में हुआ यहां पर तालिबान के आने के बाद जनता परेशान है। अफगानिस्तान पर कई साल तक राज करने के बाद भी अशरफ गनी उनकी जिंदगी में कुछ खास सुधार लेकर नहीं आए लेकिन उन्होंने अपनी बेटी का भविष्य कई साल पहले सुरक्षित कर दिया था।
AFGHANISTAN CRISIS: न्यूयॉर्क के पार्क में टहलती दिखी अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की बेटी
AFGHANISTAN CRISIS: Taliban के आने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की बेटी New York के एक Park में टहलती नज़र आयी
ADVERTISEMENT
24 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
अशरफ गनी की बेटी मरियम गनी कई साल से न्यूयॉर्क में रह रही हैं। न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के बेहद पॉश इलाके क्लिंटन हिल के पास उनका आलीशान घर है। अमेरिकी अखबारों के मुताबिक मरियम विजुअल आर्टिस्ट और फिल्म मेकर हैं । उनका जन्म अमेरिका में ही हुआ और यहीं पर उन्होंन पढ़ाई लिखाई पूरी की।
ADVERTISEMENT
मरियम के पिता अशरफ गनी अफगानी हैं जबकि उनकी मां लेबनान मूल की हैं। उनका नाम रुला सादी है। मरियम ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है मैनहेटन से विजुअल आर्ट का कोर्स किया है। मरियम साल 2002 के बाद ही अफगानिस्तान जा पाईं । इसकी वजह ये थी कि मरियम के परिवार को अफगानिस्तान से देश निकाला मिला हुआ था।
साल 2002 में जब अशरफ गनी ने अमेरिकी सरकार के साथ काम करना शुरु किया तब जाकर मरियम ने अफगानिस्तान आना जाना शुरु किया। तब मरियम की उम्र 24 साल थी और अभी मरियम 42 साल की हैं । अफगानिस्तान के हालात को लेकर उनसे कई पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की लेकिन मरियम ने उनसे बात करने से इंकार कर दिया।
सोशल मीडिया पर भी मरियम ने अफगानिस्तान को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। उनके पिता ने अफगानिस्तान से खुद के भागने को लेकर एक बयान जरुर जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मैं काबुल मे रुकता तो कई निर्दोष अफगानी मारे जाते और मैं ऐसा नहीं चाहता था।
अफगान में हालात कितने भी बदतर हों लेकिन इसका असर हुकमरान और उनके परिवारों पर नहीं पड़ता। शुक्रवार को देखा गया कि मरियम न्यूयॉर्क के एक पार्क में टहल रही हैं। कई लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी टिप्पणी करी कि जब अफगानिस्तान जल रहा है तो वहां के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी मजे से न्यूयॉर्क के पार्क में घूम रही है।
अब देखते हैं कि महिला अधिकारों की बात करने वाली मरियम कब अफगानिस्तान और तालिबान को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ती हैं । कम से कम अफगानिस्तान में जो हुआ है उसे लेकर तो मरियम को अपनी आवाज बुलंद करनी चाही लेकिन शायद ये पूरा मामला राजनैतिक होने की वजह से वो इस पर अपना बयान देने से गुरेज कर रही हों।
ADVERTISEMENT