LakhimPur Kheri News : लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा उर्फ मोनू आखिरकार जेल से बाहर ही आ गया. पूरे 129 दिन की बाद उसकी जेल से रिहाई हुई.
लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 129 दिन बाद जेल से निकला बाहर
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी का बेटा आशीष मिश्रा 129 दिन बाद ऐसे आया जेल से बाहर, चेहरे को छुपाते हुए गाड़ी में बैठ पहुंचा घर Ashish Mishra main accused of Lakhimpur Kheri violence came out of jail
ADVERTISEMENT
15 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
जेल से बाहर निकलते ही मुख्य गेट पर खड़े मीडियाकर्मियों से नजरें बचाकर मोनू पास में खड़ी अपनी गाड़ी में बैठा और सीधे घर के लिए निकल लिया. रास्ते में मीडियाकर्मियों ने कैमरे में लेने की भी कोशिश की लेकिन वो चेहरा छुपाते हुए गाड़ी से उतर सीधे घर चला गया.
ADVERTISEMENT
इससे पहले, 14 फरवरी को जिला कोर्ट में 3 लाख के दो जमानतदारों और इतने ही पैसे के दो निजी मुचलके दाखिल होने के बाद जमानत प्रक्रिया शुरू हुई थी. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में किसानों और आशीष मिश्रा के काफिले का आमना-सामना हुआ था. जिसमें 8 किसानों की मौत हुई थी.
इस हिंसा में SIT टीम ने 9 अक्टूबर 2021 को पहले पुलिस ने हिरासत में लिया था और फिर 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके जमानत कागजात पर 10 फरवरी को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी थी. लेकिन कुछ टेक्निकल पेच के बाद 14 फरवरी को जमानत ऑर्डर जारी किया गया था. जिसके बाद 15 फरवरी को जमानत पर वो जेल से बाहर आ सका.
ADVERTISEMENT