अंकिता भंडारी मर्डर मामले में पुलकित आर्या के पिता ने इसलिए अपने बेटे को बताया बेक़सूर

Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी मर्डर केस में मुख्य आरोपी (Accused) पुलकित आर्या के पिता और BJP के पूर्व नेता विनोद आर्या ने अपने बेटे को बेकसूर बताया और दोनों के लिए न्याय (Justice) की गुहार लगाई।

CrimeTak

27 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Ankita Murder Case: मेरा बेटा बिलकुल सीधा सादा है और अपने काम से काम रखता है उसे अपने काम की फिक्र तो होती है लेकिन ऐसी कोई भी हरकत में वो नहीं कर सकता।

ये शब्द हैं बीजेपी (BJP) के पूर्व नेता और अंकिता भंडारी मर्डर (Ankita Bhandari Murder) मामले में मुख्य आरोपी (Accused) पुलकित आर्या के पिता विनोद आर्या के। इस हत्या कांड के खुलासे के बाद भारतीय जानता पार्टी ने पुलकित के पिता विनोद आर्या को और विनोद के भाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

उसके बाद पहली बार इस मामले में विनोद आर्या ने अपने बेटे के हक़ में पैरवी करते हुए कहा कि वो तो एकदम सीधा और भोला है। अपने बेटे को मर्डर के मामले में पूरी तरह से बेक़सूर बताते हुए विनोद आर्या ने कहा कि हत्या की शिकार हुई लड़की के साथ साथ मैं अपने बेटे के लिए भी न्याय की मांग करता ही, लेकिन जो भी इल्ज़ाम उनके बेटे पर लगाए जा रहे हैं उनसे इनकार भी करता हूं।

ये बात गौर तलब है कि अंकिता भंडारी मर्डर के सिलसिले में पुलकित आर्या की शनिवार को ही गिरफ्तारी हो गई थी। और उसके बाद से ही इस बात की मांग जोर पकड़ रही थी कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी के नेता के बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस इसलिए बचने की कोशिश में है क्योंकि पिता पार्टी में बड़े कद रखते हैं।

लिहाजा इस बात को दरकिनार करने की गरज से विनोद आर्या का दावा है कि उन्होंने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि बीजेपी के सूत्रों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि विनोद आर्या को पार्टी से निकाल दिया गया है। साथ ही उनके भाई को भी उत्तराखंड के राज्य ओबीसी आयोग कके उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया।

Ankita Murder Case: इसी बीच अंजलि भंडारी मर्डर केस में कई अहम खुलासे भी हो चुके हैं। खास तौर पर अंकिता और उसके दोस्त की वॉट्सऐप चैट से जो बात निकलकर सामने आई है उसने पुलकित आर्या के रिसॉर्ट की हक़ीक़त को बेपर्दा कर दिया है।

चैट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि उस रात रिसॉर्ट में किसी खास मेहमान का बहाना देकर अंकिता को पुलकित ने अपने साथ वाले कमरे में शिफ्ट करवाया था। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि पुलकित ने अंकिता भंडारी पर समझौता करने के लिए दबाव भी बनाया था।

अंकिता भंडारी पौढ़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में मौजूद एक निजी रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम कर रही थी। लेकिन 18 और 19 सितंबर की दरम्यानी रात को अचानक अंकिता रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। उसके बाद 24 सितंबर को अंकिता की लाश चिल्ला पॉवर हाउस के नज़दीक एक नहर से पुलिस को बरामद हुई थी।

पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक अंकिता की हत्या की गई थी लिहाजा इस हत्या के सिलसिले में पुलिस ने रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्या उनके मैनेजर सौरभ भास्कर और रिसॉर्ट के असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया था।

Ankita Murder Case: अपने गेस्ट को स्पेशल सर्विस देने के दबाव के मामले में अंकिता और पुलकित आर्या के बीच काफी झगड़ा हुआ था। कहा तो यहां तक जा रहा है कि पुलकित ने अंकिता को नौकरी से निकालने तक की धमकी दे दी थी। उसके बाद ही अंकिता का अचानक गायब होना और फिर गंगा की नहर में उसकी लाश का मिलना सामने आया।

इसी बीच अंकिता के दोस्त पुष्प ने पुलकित आर्या, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता से बातचीत का ऑडियो भी सामने आ चुका है जिसमें कही जा रही बातों से भी पुलिस को किसी गहरी साज़िश की बू महसूस हो रही है। लिहाजा अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल करके इस मर्डर केस का पूरा सच सामने लाने की कोशिश में जुट गई है।

    follow google newsfollow whatsapp