एंजेलिना जोली इस लड़की के खत के जरिए अफ़ग़ानियों का दर्द पूरी दुनिया के सामने लाईं

Angelina Jolie ने Instagram पर लिखा, "मैं इंस्टाग्राम पर उनकी कहानियों और दुनिया भर में उन लोगों की आवाज साझा करने आई हूं जो अपने बुनियादी मानवाधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।"

CrimeTak

24 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

हाल ही में हॉलीवुड की मशहूर और सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार एंजेलिना जोली ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है।आप ये जानकर बेहद ही इमोशनल हो जाएंगे कि एंजेलिना जोली ने अपने पहले इंस्टा पोस्ट में क्या शेयर किया है।

आपको तो पता है कि अभी अफगानिस्तान में कितनी अफरा-तफरी मची हुई है क्योंकि वहां पर तालिबानियों ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद वहां पर तालिबानियों ने अपना कानून चलाया हुआ है। इसके बाद अफगानिस्तान में हर तरफ दहशत का माहौल है।

इसी कड़ी में एंजेलिना जोली ने सबका ध्यान अफगानिस्तान की तरफ़ खींचने के लिए अफगानिस्तान एक लड़की के लेटर पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है।उन्होंने अफगानिस्तान की लड़की के जरिए भेजे गए लेटर को शेयर कर पावरफुल मैसेज दिया है।

इनके इस पोस्ट को 24 घंटे में लाखों लोगों ने लाइक किया है।अफगानिस्तान की लड़की का लेटर शेयर कर एंजेलिना जोली ने लिखा कि ये वो खत है जो मुझे अफगानिस्तान की टीनेज लड़की ने भेजा था। इस पोस्ट में लड़की ने लिखा है कि कैसे तालिबान के आ जाने के बाद उसे स्कूल जाने में डर लग रहा है और उसके आस पास डर का माहौल है।

लड़की ने पत्र में लिखा, 'हमारे पास सारे अधिकार थे, हम अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए आजाद थे लेकिन जबसे वो आए है हमारे मन में डर बैठ गया है, हमें लग रहा है कि हमारे सारे सपने हमसे छीन लिए गए हैं'।कुछ लोग कह रहे हैं कि तालिबानी चेंज हो गए हैं पर मुझे ऐसा नहीं लगता है।

बच्ची के इस पोस्ट को लेकर जोली ने कहा कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क साधने और खुद को खुलकर बोलने की क्षमता खो रहे हैं। इसलिए मैं इंस्टाग्राम पर आई ताकि उनकी कहानियां दिखा सकूं और दुनिया भर के उन लोगों की आवाज बनुं जो इंसानियत के लिए लड़ रहे हैं।

एंजेलीना ने आगे इस पोस्ट में अफगानिस्तान के हालात पर अपना दुख जाहिर किया और इस लड़ाई में सबको साथ आने अपील भी की है । वो लिखती हैं '9/11 से 2 हफ्ते पहले मै अफगानिस्तान के बॉर्डर पर थी जहां में अफगानिस्तान के रिफ्यूजीस से मिली जो तालिबान छोड़कर भाग गए थे।

ये 20 साल पहले की बात है। डर और अनिश्चितता के कारण अपने घर से अफगानियों को भागते देख दिल दहल जाता है। इतना समय और पैसा बर्बाद करने खून खराबा देखना कयोंकि जान जाते देखने एक नाकामयाबी है, जिसे समझना नामुमकिन है।

दशकों से अफगानियों रिफ्यूजी की तरह देखना,जो दुनिया के सबसे क्षमता वाले लोगों में से एक हैं उन्हें बोझ की तरह समझा जाता है। ये भी देख दुख होता है। यह जानते हुए कि उनके पास साधन और इज्जत है वो अपने लिए कितना कर सकते हैं।

और इतनी सारी महिलाओं लड़कियों से मिलना जो पढ़ना चाहती थी बल्कि इसके लिए उन्होंने लड़ाई भी लड़ी इस मकसद के लिए जो लोग कमिटेड है मैं उन्हें पीठ नहीं दिखाऊंगी मैं उनकी मदद के लिए रास्ते ढूंढती रहूंगी। और मुझे उम्मीद है कि आप भी इसमें मेरा साथ देंगे।

आपको बता दें कि एंजेलिना जोली एक अमेरिकी अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी के लिए सद्भावना राजदूत हैं। इन्होंने तीन गोल्डन ग्लोब अवार्ड, दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स और एक अकादमी अवार्ड अपने नाम किए हैं।

जोली दुनिया भर में मानवीय मामलों को बढ़ावा देने और शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के माध्यम से शरणार्थियों के साथ अपने काम के लिए मशहूर हैं। इसके साथ ही एंजेलिना दुनिया की "सबसे सुंदर" महिलाओं में से एक मानी जाती हैं।अब एंजेलिना जोली का इस इमोशनल पोस्ट ने कई लोगों के दिल को छू लिया है ।

पूरी दुनिया को पता है कि 15 अगस्त को जहां भारत में आजादी के 75 में साल का जश्न मनाया जा रहा था वहीं तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरीके से कब्जा जमा कर उसे अपना गुलाम बना लिया है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए और यूएई में जाकर बस गए तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के लोगों में इतना डर है कि वह देश को छोड़कर जल्द से जल्द अपनी सर जमीं को छोड़कर बाहर निकलना चाहते हैं और किसी भी देश के किसी भी कोने में बसने के लिए तैयार हैं।चाहे इनके लिए उनको कोई भी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े वो हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp