ब्वॉयफ्रेंड की जासूसी में ये लड़की करमचंद से भी निकली आगे, 'पीरियड किट' को समझ बैठी SPY कैमरा

ब्वॉयफ्रेंड की जासूसी के लिए गर्लफ्रेंड ने उठाया अजीब कदम, जान रह जाएंगे दंग crime story spy camera boyfriend viral news story

CrimeTak

05 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

Crime Story in Hindi : आपने जासूसी के किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन ये कहानी है एक ऐसी गर्लफ्रेंड की, जो अपने ब्वॉयफ्रेंड की जासूसी करने में जासूस करमचंद से भी आगे निकल गई। असल में ब्रिटेन की रहनेवाली इस लड़की को अपने ब्वॉयफ्रेंड पर शक था कि कहीं वो उसे धोखा देकर किसी दूसरी लड़की के क़रीब तो नहीं आ रहा है?

और ये सिलसिला तब शुरू हुआ, जब उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड के कमरे में उसकी अलमारी के नीचे एक टेंपन (पीरिएड ट्रेकिंग किट) और मस्करा मिला। ये दोनों ही चीज़ें लड़कियों के इस्तेमाल की थी। टेंपन असल में एक पीरिएड ट्रैकिंग किट है, जो टैंपैक्स नाम की एक फार्मा कंपनी बनाती है। जबकि मस्करा एक ब्यूटी प्रोडक्ट है।

कहानी है लुईस सैंडर्स की

Crime News in hindi : ब्रिटेन की रहनेवाली लुईस सैंडर्स ने जब ब्वॉयफ्रेंड की वफ़ादारी जांचने के लिए उसके कमरे में अलमारी के नीचे ताक-झांक की, तो वहां ये दोनों चीज़ें पड़ी हुई मिली। लेकिन जब सैंडर्स ने इसे लेकर अपने ब्वॉयफ्रेंड से पूछताछ की, तो उसने कहा कि उसे इन चीज़ों के बारे में पता ही नहीं है।

अब ये जवाब अपने आप में उलझाने वाला था कि आप किसी से उसके घर में मिली चीज़ों के बारे में पूछताछ करें और वो खुद को उन चीज़ों के मामले में बिल्कुल बेखबर बता दे। इसके बाद लुईस सैंडर्स ने सच्चाई पता करने के लिए अपने तौर पर तफ्तीश चालू की। उसने टेंपन के पैकेट में मौजूद कोड का हवाला देते हुए इसे बनानेवाली कंपनी को मेल किया और पूछा कि ये कब का बना है?

ऐसे हुआ था खुलासा

कंपनी ने भी इस मेल को गंभीरता से लिया और उसने लुईस सैंडर्स को बताया कि इस ख़ास बैच का प्रोडक्शन डेट 11 दिसंबर 2019 है। ये एक पुरानी तारीख थी। वो तारीख जब उसका ब्वॉयफ्रेंड इस मकान में शिफ्ट भी नहीं हुआ था।

यानी इस तफ्तीश से ये बात साफ़ हुई कि वो टेंपन और मस्करा किसी और लड़की का था, जो उसके ब्वॉयफ्रेंड से पहले इस मकान में रहती थी। और तब से वो अलमारी के नीचे ही पड़ा रह गया।

हालांकि बाद में लड़की को अपने किए पर बड़ी झेंप हुई और अपनी इस हरकत के बारे में खुद ही सोशल मीडिया पर पूरी कहानी सुनाई। जिसके बाद कुछ लोगों ने जहां उसे ट्रोल किया, तो कुछ ने उसकी जासूसी वाली सोच के लिए उसकी तारीफ़ भी की।

    follow google newsfollow whatsapp