Air Hostess अपने Private Part में छुपाकर ला रही थी एक किलो सोना, ऐसे आई पकड़ में

Air Hostess Arrest in Gold Smuggling: केरल के कुन्नूर एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया जो अपने प्राइवेट पार्ट में करीब एक किलो सोना छुपाकर ला रही थी। भारत में ये पहला मामला सामने आया है जब एयरलाइन चालक दल का कोई सदस्य अपने प्राइवेट पार्ट में इस तरह सोना छिपाकर तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है।

CrimeTak

• 09:32 AM • 31 May 2024

follow google news

Kunnur Kerala: ऐसा लगता है कि कभी कभी फिल्में आने वाले वक्त की किसी घटना को पहले ही देख लेती हैं। कुछ अरसा पहले ही OTT प्लेटफार्म पर एक फिल्म आई थी CREW। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन इस फिल्म की हीरोइनें थीं। मगर तीनों एक्ट्रेस फिल्म में एयरपोर्ट पर गोल्ड की स्मगलिंग करती हैं। और ऐसा करने के पीछे उनके तर्क और जवाब होते हैं। लेकिन ऐसा ही गोल्ड स्मगलिंग का एक मामला केरल के कुन्नूर एयरपोर्ट पर सामने आया, मगर थोड़ा हटकर और बेहद हैरतअंगेज। यहां भी एक एयर होस्टेस को गोल्ड स्मगलिंग के सिलसिले में ही दबोचा गया है। लेकिन जिस अंदाज में वो गोल्ड को छुपाकर हिन्दुस्तान लाई उसने तमाम सुरक्षा अधिकारियों को हैरान कर दिया। 

तलाशी के बाद Air Hostess गिरफ्तार

 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक खुफिया इनफोर्मेशन की बुनियाद पर डीआरआई कन्नूर की टीम ने एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया और उसकी निजी तौर पर तलाशी ली गई। तो उसके पास से करीब करीब एक किलो सोना मिला। लेकिन वो सोना उसके सामान में नहीं बल्कि प्राइवेट पार्ट में छुपा हुआ था। और सोने को जिस शक्ल में बनाकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था वो एयरपोर्ट में सुरक्षा अधिकारियों के बीच चटकारे की वजह बना रहा। खुलासा हुआ कि सोने को एक शेप दे दिया गया था। पुरुष गुप्तांग की शक्ल में सोने को उस एयरहोस्टेस ने अपने प्राइवेट पार्ट में डाल रखा था। 

मस्कट से आई थी Flight

डीआरआई कोचीन की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर एयर होस्टेस को पकड़ा गया। पकड़ी गई एयर होस्टेस का नाम सुरभि खातून बताया गया है, जो कोलकाता की रहने वाली हैं और मस्कट से कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं फ्लाइट में क्रू मेंबर थीं। छिपाकर लाया गया 960 ग्राम तस्करी किया गया सोना बरामद हुआ। पूछताछ और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और 14 दिनों के लिए कन्नूर की महिला जेल में भेज दिया गया। सूत्रों का दावा है कि भारत में यह पहला मामला है, जब एयरलाइन चालक दल का कोई सदस्य अपने प्राइवेट पार्ट में इस तरह सोना छिपाकर तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है। 

 

    follow google newsfollow whatsapp