पंजशीर के विद्रोही नेता अहमद मसूद ने दावा किया है कि पंजशीर के लड़ाकों ने पाकिस्तानी जेट को मार गिराया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ''पाकिस्तानी जेट प्लेन, जिसे शेर के शावकों ने मार गिराया। रेजिस्टेंस पंजशीर।'' उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी साझा की है। अफगानिस्तान में एक तरफ तालिबान नई सरकार के ऐलान की तैयारी में है, वहीं दूसरी तरफ पंजशीर के लड़ाके तालिबान के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। तालिबान पंजशीर पर कब्जे का दावा भी कर चुका है लेकिन पंजशीर की ओर से अब तक आए बयानों से लगता है कि तालिबान के लिए पंजशीर अब भी मुश्किल पैदा कर रहा है।
अहमद मसूद का दावा - पंजशीर के लड़ाकों ने मार गिराया पाकिस्तानी जेट
Ahmed Masood claims - Pakistani jet shot down by Panjshir fighters
ADVERTISEMENT
07 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
तालिबान और मीडिया की साजिश कर रहे है : मसूद
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान में एक तरफ तालिबान नई सरकार के ऐलान की तैयारी में है। हाल ही में रेसिस्टेंस फोर्स के मुखिया अहमद मसूद का बयान आया था। उन्होंने कहा था कि जिस दिन तालिबान पंजशीर को जीत लेगा, उस दिन घाटी में मेरा आखिरी दिन होगा। पंजशीर में तालिबानी कब्जे को अहमद मसूद ने सिरे से खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि यह पाकिस्तान और वहां की मीडिया की साजिश है। तालिबान से उनकी जंग जारी रहेगी।
ADVERTISEMENT