Agra Crime : गर्लफ्रेंड से मिलकर 2 महीने की गर्भवती बीवी का मर्डर, 5 महीने पहले ही हुई थी शादी

Agra Crime : गर्लफ्रेंड से मिलकर 2 महीने की गर्भवती बीवी का मर्डर, 5 महीने पहले ही हुई थी शादी Agra Crime news : Murder of 2 months pregnant wife preeti with girlfriend by husband crime news in hindi

CrimeTak

23 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

Agra Murder News : गर्लफ्रेंड के बीच बीवी बन रही थी दीवार. इसलिए पति ने गर्लफ्रेंड और उसकी दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर डाली. आरोपी पति अपनी शादी के भी खिलाफ था. लेकिन घरवालों के कहने पर 5 महीने पहले ही शादी की. ये शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी. अब बीवी दो महीने से ज्यादा की गर्भवती थी. लेकिन फिर भी आरोपी पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी से बाज नहीं आता था.

इसीलिए बीवी ने विरोध किया था. जिसके बाद पति ने कत्ल की साजिश रच डाली. फिर घर में ही पत्नी की दो लड़कियों के साथ मिलकर हत्या कर डाली. कत्ल में शामिल एक लड़की आरोपी की गर्लफ्रेंड ही थी. मर्डर के बाद लाश को ठिकाने लगाने जा रहे थे. उसी समय घर की पहली मंजिल पर रहने वाले आरोपी लड़के के पिता आ गए. उन्हें देख दोनों लड़कियां फरार हो गई. पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.

Agra Crime News : ये सनसनीखेज घटना है उत्तर प्रदेश के आगरा की. थाना न्यू आगरा एरिया में नगला हवेली इलाका है. यहां रिटायर्ड शिक्षक साहब सिंह चौधरी का परिवार रहता है. परिवार में साहब सिंह की बुजुर्ग मां, पत्नी और बेटा उपेंद्र उर्फ उमंग है. उपेंद्र कार वॉशिंग सेंटर चलाता है.

इनका घर दो फ्लोर का है. ग्राउंड फ्लोर पर उमंग अपनी पत्नी के साथ रहता है. जबकि परिवार के बाकी सदस्य ऊपरी यानी पहली मंजिल पर रहते हैं. उपेंद्र की 5 महीने पहले ही 11 दिसंबर 2021 को प्रीति से शादी हुई थी. प्रीति आगरा के रूनकता की रहने वाली थी.

33000 फुट ऊंचाई पर हुए प्लेन क्रैश में दुनिया की एकमात्र जिंदा बची वेस्ना वुलोविक की पूरी कहानी

कातिल ने जिससे कत्ल को छुपाया, उसी ने दे दिया सुराग; मुंबई सूटकेस मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

घटना की जानकारी 22 मई रविवार की सुबह हुई. बताया जा रहा है कि रात में प्रीति की चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई. इस घटना में उमंग की गर्लफ्रेंड और उसकी दोस्त भी शामिल थी. रविवार सुबह लाश को ठिकाने लगाने की जद्दोजहद में थे.

उसी समय साहब सिंह पहली मंजिल से नीचे आ गए. वहां देखा कि बेटा उपेंद्र के कपड़ों में खून लगा है. कमरे में बहू की लाश पड़ी है. कमरे में दो लड़कियां भी थीं. रिटायर्ड टीचर को देखते ही दोनों लड़कियां भाग निकली. साहब सिंह की सूचना पर आगरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि प्रीति की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई थी. पुलिस ने आरोपी उपेंद्र उर्फ उमंग को भी गिरफ्तार कर लिया.

Crime news in hindi :आरोपी उमंग ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मेरी दो गर्लफ्रेंड्स हैं. एक गर्लफ्रेंड जयपुर की रहने वाली है. वो वहीं पर नौकरी करती थी. लेकिन कुछ समय पहले ही जयपुर से आगरा आ गई थी. जिसके बाद दोनों मिलने लगे थे.

शादी से पहले ही प्रीति को अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया था और कहा था कि वो शादी से इनकार कर दे. लेकिन परिवार की वजह से प्रीति ने कहा था कि उपेंद्र ही शादी से मना कर दे. लेकिन दोनों की शादी हो ही गई. पर पत्नी चाहती थी कि शादी के बाद वो अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दे. लेकिन उपेंद्र ऐसा करने से मना कर रहा था. इसलिए वो लड़ाई करती थी.

शनिवार देर रात करीब 3 बजे की हत्या : पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रेमिका और उसकी सहेली को उपेंद्र ने शनिवार रात 8 बजे ही फोन कर बुला लिया था.

रात 11.30 बजे दोनों उपेंद्र के घर पहुंची. धीरे से दरवाजा खोलकर उपेंद्र ने दोनों को अंदर बुला लिया और दूसरे कमरे में दोनों को पहुंचा दिया. इसके बाद रात 3.15 बजे प्रेमिका और उसकी सहेली को उपेंद्र ने अपने कमरे में बुला लिया और फिर सो रही बीवी प्रीति पर चाकू से हमला किया. प्रीति की नींद खुली तो वो विरोध करते हुए बिस्तर से उठकर भागने लगी. उसी दौरान उपेंद्र की प्रेमिका ने प्रीति का पैर पकड़ लिया और फिर उसकी सहेली ने चाकू से प्रीति के गले पर हमला कर दिया. चीखने पर उपेंद्र ने प्रीति का मुंह तकिये से दबा दिया.

इसके बाद दम तोड़ने से प्रीति पर चाकू से हमला किया गया. मौत होने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने की तैयारी ही थी. लेकिन तब तक काफी सुबह हो गई. उसी समय उपेंद्र के पिता घर में आ गए. जिसके बाद दोनों लड़कियां फरार हो गईं थीं. अब पुलिस ने दोनों लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

    follow google newsfollow whatsapp