अफगान मूल के सिख नागरिक का अपहरण काबुल में फार्मा की दुकान चलाते हैं बंसरी

अफ़ग़ान मूल के सिख नागरिक को तालिबान (Taliban) ने बनाया बंधक, बंसरी लाल अरेन्देही नाम के भारतीय कारोबारी का अपहरण उनकी दुकान के पास से अगवा कर लिया, Read all crime news in Hindi on CrimeTak.in

CrimeTak

15 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

तालिबानियों ने अफगानी मूल के एक भारतीय कारोबार को अगवा कर लिया है। इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंढोक ने बताया कि तालिबानी लड़ाकों ने काबुल (Kabul) में अफगान मूल के एक भारतीय कारोबारी का अपहरण कर लिया है। उनका नाम बंसरी लाल अरेन्देही है। बंसरी सिख समुदाय के हैं। उन्होंने बताया कि 50 साल के बंसरी की काबुल में दवा उत्पादन की दुकान है। उन्हें तालिबानियों ने मंगलवार सुबह 8 बजे उनकी दुकान के पास से अगवा कर लिया। तालिबानियों ने बंसरी के साथ उनके स्टाफ के लोगों को भी किडनैप कर लिया था, लेकिन वो लोग किसी तरह उनके चंगुल से बचकर भाग निकले। स्टाफ को बुरी तरह पीटा गया था। पुनीत सिंह ने बताया कि बंसरी का परिवार दिल्ली-एनसीआर में रहता है। स्थानीय जांच एजेंसियों ने उनके अगवा होने का केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय को इस बात की जानकारी दे दी गई है और सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप और सहयोग करने की अपील की है।

    follow google newsfollow whatsapp