Vaibhavi Upadhyaya died: टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई 2' में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में उनकी फॉर्च्यूनर कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में मौके पर ही घायल होने के बाद उसे रेफर कर दिया गया, जबकि उसके साथ कार में सवार सखया घायल हो गया. घायल व्यक्ति को बंजार अस्पताल में भर्ती कराया गया। रास्ते में उसकी फिर मौत हो गई.
TV सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई 2' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की दर्दनाक मौत, 50 फीट नीचे खाई में गिरी गाड़ी, देखें फोटो
Vaibhavi Upadhyaya died: टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई 2' में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया है
ADVERTISEMENT
Sarabhai Vs Sarabhai fame Vaibhavi Upadhyaya died Vaibhavi Upadhyaya died
24 May 2023 (अपडेटेड: May 24 2023 1:52 PM)
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में प्रसिद्ध तीर्थन घाटी जा रही थीं. इस दौरान तीर्थन से कुछ दूर बंजार के शोजा स्थित सिधवा में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फुट नीचे जा गिरी. हादसे में अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की मौत हो गई और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। महाराष्ट्र के मुंबई में रहने वाले जय सुरेश गांधी वैभवी उपाध्याय को लेकर ऑटो से बंजार जा रहे थे.
ADVERTISEMENT
वाहन गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. लेकिन वाहन में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को बाहर निकाल कर बंजार अस्पताल भेजा गया. दोनों बंजार घाटी घूमने आ रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
करीब एक सप्ताह पहले वैभवी हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग भी गई थी. यहां भी उन्होंने कुछ दिन गुजारे। बीड बिलिंग का वीडियो वैभवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है. आपको बता दें कि बीर बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं.
ADVERTISEMENT