Owaisi Car Attack : तो इन्होंने चलाई थी ओवैसी के काफिले पर गोली! सामने आई आरोपियों की तस्वीर

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, तस्वीरें आयी सामने, 9mm की पिस्तौल बरामद, Read UP crime news, crime news India and साइबर क्राइम on CrimeTak

CrimeTak

04 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

UP crime news: जैसे जैसे यूपी चुनाव की तारीखें नज़दीक आती जा रही हैं वैसे वैसे माहौल गर्माता जा रहा है, AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर चली गोलियों ने यूपी में सियासत का रुख ही बदल दिया है। कानून व्यवस्था के नाम पर चुनाव लड़ने वाले सीएम योगी के दावों पर सवाल खड़े होने लगे हैं, ओवैसी के काफिले पर फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन और शुभम को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद कर ली है, बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इसी से ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की थी।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल और अल्टो कार बरामद की है, उधर हापुड़ जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग को असदुद्दीन ओ‍वैसी पर फायरिंग की रिपोर्ट भेजी है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

केंद्र और राज्य सरकार से ओवैसी ने स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है, ओवैसी ने कहा कि ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है। दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर दावा किया कि छिजारसी टोल गेट पर उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं।

4 राउंड फ़ायर हुए, 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गया, हम सब महफ़ूज़ हैं।

बताया जा रहा है कि जब ओवैसी का काफिला छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा, तभी उनके काफिले पर फायरिंग हुई। बहरहाल, ओवैसी के काफिले पर हमला मामले में यूपी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp