आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म को 'पुलिस एनकाउंटर' का डर! पुलिस मुझे मार सकती है गोली

आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म को 'पुलिस एनकाउंटर' का डर! पुलिस मुझे मार सकती है गोली Abdullah fears he may be shot

CrimeTak

28 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

अपने पिता आजम खान की तरह उनके अब्दुल्ला भी तंज़िया कमेंट में माहिर होते जा रहे हैं, स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि उनकी सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, उनपर उन्हें भरोसा नहीं है। अब्दुल्ला ने तो यहां तक भी आशंका जताई है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ही उन्हें गोली मार सकते हैं। हाल ही में सीतापुर जेल से जमानत पर निकले अब्दुल्ला आजम ने कहा कि उनकी सुरक्षा उनके मालिक के भरोसे है।

अब्दुल्ला आजम ने मीडिया से कहा,

''आपके साथ अधिकारी हैं, आपके साथ पुलिस है, दो-दो सरकारें हैं। मैं तो अकेला हूं, मेरे साथ तो कोई भी नहीं है। मेरे साथ तो जो पुलिसवाले चल रहे हैं, उनपर ही भरोसा नहीं है, कि वही किसी चीज में रख दें, वही गोली मार दें, मैं तो अकेला हूं। मेरी सुरक्षा बस मेरा मालिक करता है, इसके अलावा जो मेरे साथ लोग रहते हैं, वे करते हैं। मुझे किसी की सुरक्षा नहीं चाहिए।''

इतना ही नहीं अब्दुल्ला आज़म खान ने यूपी की सरकार पर यहां तक इल्ज़ाम लगा डाला कि उन्हें मेरी सुरक्षा के लिए नहीं, मेरी रेकी के लिए लगाए गए हैं, कि मैं कब कहां हू और किससे मिल रहा हूं। वे मेरी सुरक्षा के लिए नहीं लगाए गए हैं, ये सूचना देने के लिए लगाए गए हैं कि कब किससे मिल रहा हूं। अब्दुल्ला आजम को सपा ने स्वार सीट से उम्मीदवार बनाया है। वो 2017 में भी इस सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन डेट ऑफ बर्थ गलत पाए जाने की वजह से बाद में उनकी विधायकी चली गई थी। इस बार भी सपा को उनका नामांकन खारिज होने की आशंका है, इसलिए आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा के नाम से भी पर्चा लिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp