अफ़ग़ानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर 30 अगस्त की सुबह दागे गए 5 रॉकेट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. इस्लामिक स्टेट ख़ुरासान प्रांत (ISIS-K) ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि ये हमला कामयाब रहा.
30 अगस्त को काबुल पर 5 रॉकेट दागे : ISIS-K का दावा, ड्रोन अटैक में बच्चों समेत कुल 10 मरे
kabul news update 5 rockets fired on Kabul on August 30: ISIS-K claims, total 10 including children killed in drone attack
ADVERTISEMENT
30 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
हालांकि, काबुल में अधिकारियों ने ये दावा किया है कि इन 5 रॉकेटों को पहले ही पकड़कर नष्ट कर दिया गया था. वही, एक ड्रोन हमले में 6 बच्चों समेत कुल 10 अफ़ग़ानी नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है.
ADVERTISEMENT
वॉशिंगटन पोस्ट की ख़बर के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के हमले को नाकाम करने के लिए किए गए ड्रोन अटैक में 10 सामान्य नागरिकों की मौत हुई है. इससे पहले, अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि ISIS-K 31 अगस्त को वापसी की डेडलाइन से पहले काबुल एयरपोर्ट पर हमला कर सकता है.
ये बता दें कि 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के पास हुए दो धमाकों की जिम्मेदारी ISIS-K ने ली थी. इस हमले में 170 अफ़ग़ान नागरिकों और अमेरिकी सेना के 13 कमांडो की मौत हुई थी.
इसके बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बदला लेने की बात की थी. इस हमले के अगले दिन ही अमेरिकी सेना ने खुरासान आतंकी संगठन के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें हमले के मास्टरमाइंड समेत 2 लोगों की मारे जाने का दावा किया गया था.
अब 1.10 लाख लोगों को अफ़ग़ान से बाहर निकाला
इस बीच, अमेरिकी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने 14 अगस्त से लेकर अब तक कुल 1 लाख 10 हजार लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से दूसरे देश जाने के लिए सकुशल भेज चुके हैं. इसके अलावा अमेरिकी सेना ने ये भी दावा किया है कि रविवार को काबुल में ड्रोन हमला कर दूसरे आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया है. इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ये कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान से ब्रिटेन की सेना पूरी तरह बाहर निकल चुकी है.
ADVERTISEMENT