Up Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक गड्ढे से पुलिस ने युवक के 49 टुकड़ो में शव बरामद किया. यह सनसनीखेज वारदात हाफिजपुर थाना क्षेत्र के कुराना गांव की है.
दोस्त ने ली दोस्त की जान कर दिए शरीर के 49 टुकड़े, फिर ऑफिस के बाहर गड्ढे में दबा दी लाश
दोस्त ने ली दोस्त की जान कर दिए शरीर के 49 टुकड़े, फिर ऑफिस के बाहर गड्ढे में दबा दी लाश
ADVERTISEMENT
23 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
दरअसल 3 दिन से लापता युवक इरफान को जब पुलिस ढूंढ रही थी उस दौरान पूछताछ में पुलिस को इरफान के दोस्त माजीद और रागिब पर शक हुआ. पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस के मुताबिक इरफान की हत्या पैसों के लिए की गई थी.
ADVERTISEMENT
हत्या की बीत स्वीकार करने के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक गड्ढे से इरफान का 49 टुकडों में कटा हुआ शव बरामद किया. शव को बरामद करने के लिए मौके पर खुदाई की गई जिस दौरान एएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रही,पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सभी दोस्त 18 मार्च को होली के दिन साथ में थे और सभी ने शराब पी थी. इसी दौरान उन्हें इरफान के पास मकान बेचकर मिले 7 लाख रूपये की जानकारी मिली.
इसके बाद उन पैसों को लेकर इरफान के दोस्तों की नीयत खराब हो गई और उन्होंने इरफान को भरोसे में लेकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने लाश के कई टुकड़े कर दिए और उसे अपने ऑफिस के सामने ही गड्ढा खोदकर दबा दिया, इस हत्याकांड को लेकर हापुड़ के एएसपी सर्वेश मिश्र ने बताया कि मृतक के भाई इमरान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई इरफान गायब हो गया है. इरफान के भाई ने माजिद और रागिब पर इसका शक जताया था.
ADVERTISEMENT