बहन को ज्यादा मिलता था प्यार, इसलिए 20 साल के बेटे ने मां-पिता, बहन और नानी को मार डाला

4 murders in Rohtak revealed, sister used to get more love, so 20 year old son killed mother, father, sister and grandmother

CrimeTak

01 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

हरियाणा के रोहतक में हुईं जाने-माने पहलवान समेत इनके परिवार में 4 लोगों की हुई हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. चार चिताओं के सामने दिखावे के आंसू बहाने वाला पहलवान का 20 वर्षीय बेटा ही कातिल निकला. चारों क़त्ल को उसने अंजाम देने से पहले एक होटल में दोस्तों के साथ पार्टी भी की थी.

वारदात के बाद भी वो दोस्त के साथ होटल में रुका ही था. इन घटनाओं के पीछे पता चला है कि आरोपी बेटे की नाराजगी इस बात से थी कि उसके माता-पिता बेटी से ज्यादा प्यार करते थे और प्रॉपर्टी भी उसी के नाम करने की बात करते थे. हाल में ही बेटे ने 5 लाख रुपये मांगे थे. लेकिन पिता ने इतने रुपये देने से मना कर दिया था. इसीलिए गुस्साए बेटे ने रिवॉल्वर से पहले पिता और फिर अपनी मां, बहन और नानी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पैसे मांगने पर नहीं दिए तो खून सवार हो गया था

पुलिस की पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि उस पर कुछ दिनों से खून सवार हो गया था. वो बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था कि उसके मम्मी-पापा मेरी बहन की हर बात मानते थे और उसकी जिद तुरंत पूरी हो जाती थी.

लेकिन मैं कुछ कहता था और पैसे मांगता था तो सीधे मना कर दिया जाता था. घर के हर काम में मेरी छोटी बहन की ही चलती थी. इसी बात से नाराज होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान आरोपी बेटे ने पहले पिता को एक गोली मारी दी थी. लेकिन उनकी सांसे चल रहीं थीं.

इसके बाद गुस्से में उसने पिता को फिर से दो गोली मारी. जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई. बीच-बचाव करने आई मां, बहन और नानी के सिर में गोली मार दी थी. पुलिस ने आरोपी बेटे अभिषेक उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर केस का खुलासा किया है.

वारदात की कहानी, आरोपी अभिषेक की जुबानी


वारदात को लेकर आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू ने पुलिस को बयान दिया है. इस बयान के मुताबिक, वो बीए स्टूडेंट है. पिछले कई दिनों से उसका मम्मी-पापा और बहन के साथ झगड़ा चल रहा था. इस वजह से घर में उसका सभी से बातचीत भी बंद हो गई थी.

उसने बताया कि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उसकी बहन थी. क्योंकि बहन के सपोर्ट में मम्मी-पापा अक्सर उससे झगड़ते थे. मोनू ने बताया कि परिवार ने उसे पॉकेट खर्चा भी देना बंद कर दिया था. उसकी स्कूटी भी बहन को दे दी गई. घर में बहन को काफी छूट दे रखी थी.

इसी बात से वो काफी नाराज था. वारदात से दो-तीन दिन पहले भी घर में ज्यादा झगड़ा हुआ था. नानी रोशनी झगड़े के कारण घर पर सुलह करवाने आई थी. 27 अगस्त की सुबह 11 से 11:30 के बीच में घर पर गया और एकाएक पापा को तीन गोलियां, नानी-मां और बहन को एक-एक गोली मारी थी.

जब पापा को पहले गोली मारी थी तो भी वो जिंदा थे. इसलिए दो और गोली मारी थी. इसके बाद सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और घर पर ताला लगाकर चला आया था. इसके बाद दोस्तों के साथ एक होटल में पार्टी करने के लिए चला गया था. जहां बहुत कुछ खाने पीने का आर्डर किया. दोस्तों ने तो खाना खाया था लेकिन मैं नहीं खा पाया था. क्योंकि बार-बार ध्यान हत्याओं पर ही जा रहा था.

वारदात के करीब दो-ढाई घंटे बाद वह एक नया प्लान बना कर घर पर लौटा और प्लान के मुताबिक उसने घर के दरवाजे बंद होने, लगातार सभी को फोन करने और ना जवाब मिलने की कहानी बनाई. इस कहानी के बारे में मामा को बताया और उन्हीं के जरिए पुलिस को सूचना दिलवाई. ताकी किसी को शक ना हो.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp