Raipur:
शराब लेने के लिए लगी लाइन को तोड़ रहे शख्स पर आया गुस्सा तो 19 साल के युवक ने मार दिया चाकू
19 Year old boy killed a man out of anger
ADVERTISEMENT
17 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
रायपुर के खमतराई इलाके में शुक्रवार रात को 19 साल के एक लड़के ने एक युवक पर चाकू से वार कर दिया. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
भनपुरी में एक देसी शराब की दुकान में विशाल ध्रुव नाम या ये युवक अपने चचेरे भाई नरेश के साथ शराब लेने पहुंचा था. दुकान पर लोगों की काफी भीड़ मौजूद थी. दोनों विशाल और उसका भाई एक साथ लाइन में जाकर खड़े हो गए इतने में ही रामेश्वर नगर का रहने वाला रविंद्र वहां पहुंच गया रविंद्र लोगों को धक्का देते हुए आगे जाने लगा.
जब विशाल ने उसे ऐसा करने से रोका तब रविंद्र को गुस्सा आ गया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान रविंद्र ने विशाल पर कई बार चाकू से वार किया जिसकी वजह से उसकी तुरंत मौत हो गई.
पुलिस की जांच :
घबराई हुई हालत में नरेश का भाई उसे हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात की खबर तुरंत पुलिस तक पहुंची जिसके बाद खमतराई थाने की टीम लगातार आरोपी को पकड़ने में जुट गई.
जब पुलिस ने शराब दुकान में मौजूद लोगों से पूछताछ करे तब जाकर उन्होंने रविंद्र के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के डर से रविंद्र अपने कुछ रिश्तेदारों के घर में छुपा हुआ था जहां छापा मारकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT