USA Shocking Story: हैरानी की बात ये है कि आग में आरोपी नाबालिग भी जल गई है जिसका इलाज जारी है। ये चौंका देने वाला मामला साउथ अमेरिकी के देश गुयाना में सामने आया है। 14 साल की नाबालिग लड़की पर आरोप है कि उसने गुस्से में आकर अपने ही स्कूल में आग लगा दी थी। आग लगाने की वजह सामने आई तो पूरा देश हैरान रह गया।
14 साल की लड़की ने मोबाइल के लिए स्कूल में लगा दी आग, 20 की मौत
USA Shocking Story: 14 साल की नाबालिग लड़की पर आरोप है कि उसने गुस्से में आकर अपने ही स्कूल में आग लगा दी।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
26 May 2023 (अपडेटेड: May 26 2023 7:14 PM)
मोबाइल टीचर ने जब्त किया तो लगाई आग
ADVERTISEMENT
जांच में खुलासा हुआ कि लड़की का मोबाइल टीचर ने जब्त कर लिया था जिसके चलते छात्रा बेहद नाराज थी। दरअसल सोमवार गुयाना के मेंहदिया सेकेंड्री स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई थी। आग स्कूल के कई हिस्से में फैल गई थी। इस आग में स्कूल के कई टीचर व छात्र फंस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई लेकिन तब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी थी।
सेंट्रल गुयाना माइनिंग टाउन की घटना
ये खौफनाक वारदात जॉर्ज टाउन से करीब 200 मील की दूरी पर सेंट्रल गुयाना माइनिंग टाउन में हुई थी। पुलिस को शुरुआती जांच में शक हुआ कि ये आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है। अब जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि आग लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि स्कूल की ही एक छात्रा थी। मोबाइल जब्त होने से नाराज छात्रा ने स्कूल में आग लगा दी थी।
ADVERTISEMENT