यूं तो इतिहास के पन्नो मे कई ऐसे हैवान रहे है जिन्होंने वक़्त-वक़्त पर इंसानियत को शर्म सार करते हुए कई खौफ़नाक वारदातों को अंजाम दिया है..क्राइम तक पर हम आपको इंसानी शक्ल में छुपे हैवानों की कहानी बताते है और आज इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी बता रहे है जिसने इंसानियत को शर्मसार करते हुए 100 ज़्यादा महिलाओ को मौत की नींद सुलाया है.
100 औरतों को हवस की आग में जलाने वाला दुनिया का सबसे हैवान सनकी सीरियल किलर
American serial killer Grim Sleeper killed 100 women
ADVERTISEMENT
16 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:01 PM)
कौन है सनकी 100 से ज़्यादा महिलाओं को मौत की नींद सुलाने वाला हत्यारा.
ADVERTISEMENT
ग्रिम स्लीपर के नाम से कुख्यात इस खूंखार सीरियल किलर का असली नाम लोनी डेविड फ्रैंकलिन जूनियर है.जिसने 100 से ज्यादा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाकर मौत के काले अंधोरों में उन्हें धकेल दिया. कहते हैं की इस सनकी हैवन के निशाने पर ज़्यादातर ग़रीब महिलाएं हुआ करती थीं.
जुर्म और हैवानियत की ऐसे लिखी कहानी
इस सनकी हैवान ग्रिम स्लीपर ने अपना पहला शिकार साल 1985 में 29 साल की एक महिला को बनाया था और फिर इसके तीन दिन बाद उसकी लाश एक चादर में बंधी मिली थी. उसके सीने पर गोलियों के तीन निशान थे. कहते है की ये सनकी उन महिलाओं को शिकार बनाता था जो देर रात में रास्ते पर भटक रहती थी.
डेबरा के बाद उसने अपना शिकार बारबरा वेर नाम की 23 वर्षीय युवती को बनाया था. उसके साथ रेप करने के बाद उसके शव को भी उसने एक चादर में लपेटकर फेंक दिया था. यह अफ्रीकी-अमेरिकी मूल की गरीब महिलाओं को शिकार बनाता. इनमें वेश्याएं भी होती थीं.
नवंबर 1988 में एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने इसने रेप और फिर उसकी हत्या करदी थी जिसके बाद कहते हैं ये शांत हो गया था.और कई सालों तक वारदात को अंजाम नहीं दिया. लेकिन फिर साल 2002 में एक बार फिर इस सीरियल किलर ने अपना रौद्र रूप दिखाया. इसने एक 14 साल की नाबालिग मासूम को अपनी दरिंदगी का शिकार करने के बाद मार डाला.
इसके बाद इसने अपराधों की झड़ी ही लगा डाली. 2002 से लेकर 2010 तक यह हर अखबार की सुर्खियों में रहा था. अंत में जुलाई 2010 को पुलिस ने इस खूंखीर सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया. उस समय इसकी उम्र 57 साल की थी.
इसके घर की तालाशी को दौरान पुलिस को तकरीबन 180 महिलाओं की फोटों बरामद हुई थी. उसने यह सभी फोटों के एक दीवार के पीछे छिपाई हुई थी. कहा जाचा है कि यह उन महिलाओं की फोटो थी जिन्हें वह मार चुका था या फिर मारना चाहता था.
अदालत में उसके खिलाफ केवल 10 महिलाओं की हत्या का सबूत ही मिल पाया. इसके बाद अदालत ने उसे दस महिलाओं को मारने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई है.
ADVERTISEMENT