वृंदावन के निधिवन का राज़ जानने के लिए रात के अंधेरे में निधिवन में कूदा YOUTUBER, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

vrindavan nidhivan views पाने के लिए रात के अंधेरे में निधिवन में कूद गया youtuber निधिवन में भगवान श्री कृष्ण करते हैं राधा और गोपियों के साथ रासलीला visit crimetak.in for crime news

CrimeTak

14 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

UTTAR PRADESH CRIME NEWS

निधिवन के लिए माना जाता है कि यहां पर भगवान श्री कृष्ण हर रात राधा और गोपियों के साथ रासलीला करते हैं। रात में निधिवन के द्वार बंद हो जाते हैं और यहां पर रात को जाने की मनाही है। कहा ये भी जाता है कि रात के वक्त अगर कोई चोरी छिपे यहां चला जाता है तो उसकी मौत हो जाती है या फिर वो अंधा हो जाता है।

लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर रात को लोग नहीं जाते हैं। लेकिन यूट्यूब के views पाने के लिए दिल्ली का एक यूट्यूबर रात को निधिवन की दीवार कूदकर ना केवल निधिवन में चला गया बलकि यहां पर रात के वक्त का वीडियो बनाने के बाद उसे अपने यूट्यूब चैनल पर भी चला दिया।

जब लोगों को इस वीडियो के बारे में पता चला तो मथुरा-वृंदावन में लोगों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। बांके बिहारी मंदिर के पुजारी रोहित कृष्ण ने यूट्यूबर गौरव शर्मा के खिलाफ वृंदावन पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। हालांकि शनिवार को ही यूट्यूब चैनल से निधिवन का वीडियो हटा दिया गया।

वृंदावन पुलिस की एक टीम दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पहुंची और यहां के पंचशील विहार में रहने वाले यूट्यूबर गौरव शर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करी है। पुलिस अब गौरव शर्मा से पूछताछ करने के बाद पता करेगी कि उसके साथ और कौन-कौन लोग थे जो रात के अंधेरे में निधिवन में दाखिल हुए थे।

यूट्यूब चैनल चलाने वाले गौरव शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। गौरव के खिलाफ पहले भी FIR हो चुकी है। पिछली बार गौरव शर्मा ने अपने कुत्ते के बदन में गुब्बारे बांधकर उसे हवा में उड़ा दिया था। जिसके बाद जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था ने मालवीय नगर थाने में उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

इस मामले में पुलिस ने जिन धाराओं में मामला दर्ज किया है उनमें यट्यूबर गौरव शर्मा को आसानी से जमानत मिल सकती है। साथ ही इन धाराओं में लगने वाला फाइन भी बहुत ज्यादा नहीं है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 और 66 IT ACT के तहत मामला दर्ज किया है।

दूसरी ओर वृंदावन के पुजारियों ने इस घटना के बाद पूरे निधिवन का गंगाजल छिड़क कर शुद्धीकरण किया है। वृंदावन के पुजारी गौरव शर्मा पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने अब तक FIR में गौरव शर्मा का नाम तक नहीं डाला है।

अगर पुलिस इस मामले में ढील करेगी तो वृंदावन के पुजारी इस मामले को लेकर सड़कों पर उतर सकते हैं। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि वो एक बार पूछताछ कर लें जिसके बाद FIR में नाम डाल दिया जाएगा।

    follow google newsfollow whatsapp