दुनिया का सबसे बड़ा CYBER CRIME : हैकर्स ने 4465 करोड़ रुपये की वर्चुअल करंसी चुराई, अपील के बाद लौटाई! जानें पूरा मामला

World's biggest CYBER CRIME: Hackers stole virtual currency worth Rs 4465 crore poly network cyber crime news

CrimeTak

11 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

मीडिया में ख़बरें आने के बाद अब पॉली नेटवर्क ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हैकर्स ने उनकी अपील सुन ली और पूरी वर्चुअल करंसी वापस कर दी.वर्चुअल करंसी पर ऑनलाइन डाका : ये ख़बर ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए है जो Bitcoin जैसी ऑनलाइन वर्चुअल करंसी में लाखों-करोड़ों रुपये निवेश करते हैं या फिर ऐसा करने की सोच रहे हैं. अलग-अलग क्रिप्टो करंसी (Crypto Currency) को एक प्लैटफॉर्म पर लाने वाली दुनिया की जानी-मानी कंपनी पॉली नेटवर्क (Poly Network) को हैक कर करीब 600 मिलियन डॉलर कीमत की वर्चुअल करंसी को गायब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

इसे ऐसे भी समझ सकते हैं. जैसे ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम को हैक कर करीब 4465 करोड़ रुपये निकाल लिए जाएं. पॉली नेटवर्क पर दुनिया भर के लोगों की वर्चुअल करंसी उनके वॉलेट में थी. जिसे हैक कर साइबर क्रिमिनल ने 600 मिलियन डॉलर यानी 4465 करोड़ रुपये कीमत की वर्चुअल करंसी चुराई है.

इसे दुनिया की अब तक की सबसे बड़ा साइबर क्राइम माना जा रहा है. इससे पहले भी करीब 300 मिलियन डॉलर की वर्चुअल करंसी को हैक कर चुराने का मामला सामने आ चुका है. इस बारे में पॉली नेटवर्क कंपनी ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. हालांकि, 11 अगस्त की शाम को पॉली नेटवर्क ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हैकर्स ने उनकी अपील सुन ली और पूरी वर्चुअल करंसी वापस कर दी.

कंपनी ने साइबर हैकर से रिक्वेस्ट भी की है. एक लेटर जारी करते हुए कंपनी की तरफ से कहा गया है कि

पॉली नेटवर्क टीम
आपके द्वारा हैक की गई धनराशि DeFi (Decentralized Finance) इतिहास में सबसे बड़ी में से एक है. किसी भी देश में कानून प्रवर्तन इसे एक बड़ा आर्थिक अपराध मानेगा और आप पर कार्रवाई की जाएगी. आपके द्वारा चुराया गया पैसा क्रिप्टो कम्यूनिटी के हजारों सदस्यों के है. इस तरह ये लोगों के ही हैं. हमें इस मामले पर आपस में बात करनी चाहिए...

पॉली नेटवर्क एक विकेंद्रीकरण फाइनैंस DeFi (Decentralized Finance) प्लैटफॉर्म है. यहां क्रिप्टो करंसी जैसे बिनेंस स्मार्ट चेन (Binace Smart Chain), एथेरियम या ईथर (Ethereum) और पॉलिगॉन ब्लॉकचेन (Polygon) ऑपरेट किए जाते हैं. यहां बता दें कि बिटकॉइन के बाद ईथर और बिनेंस स्मार्ट चेन दुनिया में काफी चर्चित क्रिप्टो करंसी है.

क्या है पॉली नेटवर्क

पॉली नेटवर्क एक विकेंद्रीकरण वित्तीय (decentralized-finance, DeFi) प्लैटफॉर्म है. DeFi को ऐसे समझ सकते हैं. जैसे भारत में वित्तीय व्यवस्था केंद्रीकरण यानी सेंट्रलाइज है. इसे आरबीआई यानी नियंत्रित करती है.

लेकिन विकेंद्रीकरण में जरूरी नहीं कि कोई शीर्ष एजेंसी जैसे कोई बैंक ही पूरा कंट्रोल करे. ये पब्लिक से पब्लिक के बीच भी सीधे संपर्क स्थापित कर सकता है. DeFi में ब्लॉकचेन (Blockchain) टेक्नॉलजी का प्रयोग होता है.

हर वर्चुअल करंसी का एक यूनिक ब्लॉकचेन होता है. जो दूसरे से पूरी तरह से अलग होता है. पॉली नेटवर्क का दावा है कि उसके प्लैटफॉर्म पर अलग-अलग कई ब्लॉकचेन को जोड़कर लोगों को मुहैया कराने का काम करता है.

जानिए क्या है ब्लॉकचेन तकनीक

ब्लॉकचेन एक ऐसी तकनीक है जिसे वित्तीय लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड एक कंप्यूटर प्रोग्राम के रूप में तैयार किया जाता है. ये एक डिजिटल सिस्टम है. जिसमें इंटरनेट का इस्तेमाल होता है. इनका डेटाबेस एन्क्रिप्टेड होता है. ब्लॉकचेन सिस्टम में अगर कोई कंप्यूटर खराब भी हो जाए तो भी ये सिस्टम काम करता है.

जब भी इसमें नए रिकार्ड्स को दर्ज करना होता है तो इसके लिए कई कंप्यूटरों की स्वीकृति की ज़रूरत पड़ती है. ये पूरी तरह विकेंद्रीकरण सिस्टम होता है. यानी इसमें किसी बैंक या RBI जैसे एजेंसी की मध्यस्थता की भूमिका ख़त्म हो जाती है. लिहाजा. इसमें व्यक्ति-से-व्यक्ति सीधा संपर्क कायम हो जाता है और उसी हिसाब से कीमत बदलती रहती है.

    follow google newsfollow whatsapp