स्कूल (School) की तरफ से महिला के पोर्न फिल्म (Porn film) में काम करने पर उसे स्कूल आने से मना कर दिया गया. स्कूल को जैसे ही इसकी जानकारी हुई उसके बाद 30 साल की विक्टोरिया ट्रीस (Victoria Triece) नाम की महिला को ऑरेंज काउंटी पब्लिक स्कूल (Orange County Public School) के कार्यक्रम से निकाल दिया गया. वो स्कूल में बतौर बच्चों की सहायक के तौर पर काम करती थी.
Porn Star की सच्चाई सामने आते ही स्कूल ने निकाला, फिर Actress ने उठाया ये कदम
अमेरिका के फ्लोरिडा में पोर्न फिल्म (Porn film) में काम करने पर विक्टोरिया ट्रीस (Victoria Triece) नाम की महिला को स्कूल से निकाला गया, वो स्कूल में बतौर बच्चों की सहायक के तौर पर काम कर रही थी
ADVERTISEMENT
02 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
ADVERTISEMENT
क्ट्रेस ने ठोका साढ़े सात करोड़ का मुकदमा
एक महिला को पोर्न फिल्म में काम करने के आरोप में स्कूल से बाहर निकाल दिया गया. दो बच्चों की इस मां ने अब स्कूल पर 1 मिलियन डॉलर यानी की करीब साढ़े सात करोड़ (7,49,15,400) के मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है. घटना अमेरिका के फ्लोरिडा शहर की है.
स्कूल की तरफ से महिला के पोर्न फिल्म में काम करने पर उसे स्कूल आने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. स्कूल को जैसे ही इसकी जानकारी हुई उसके बाद 30 साल की विक्टोरिया ट्रीस नाम की महिला को ऑरेंज काउंटी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम से निकाल दिया गया. वो स्कूल में बतौर बच्चों की सहायक के तौर पर काम करती थी.
जिन तस्वीरों और वीडियो के आधार पर स्कूल ने ये कार्रवाई की है उसमें आरोपी महिला ट्रीस अंडरवियर में बिस्तर पर एक अन्य बिना कपड़ों के साथ दिख रही महिला के साथ नजर आ रही है. महिला ने जोर देकर कहा कि उसने स्कूल में काम करते समय कभी भी अनुचित व्यवहार नहीं किया.
अब ऑरलैंडो में सैंड लेक एलीमेंट्री स्कूल में आरोपी महिला उस कार्यक्रम में सहयाक के तौर पर काम नहीं कर पाएगी जिसमें उसके पांच और 10 साल के बेटे भी भाग लेते हैं.
इस कथित पोर्न एक्ट्रेस ने क्लास पार्टियों के आयोजन में स्कूल की मदद की थी और अपने बड़े बेटे की क्लास के लिए लैब असाइनमेंट बनाने में भी उसकी सहायता की थी, अब महिला स्कूल के प्रतिबंध लगाए जाने से नाराज है.
एक्ट्रेस ने दी ये सफाई
महिला ने कहा स्कूल की इस कार्रवाई से 'एक अभिभावक प्रभावित हुए जिन्होंने मेरी सामग्री को देखने के लिए भुगतान किया था लेकिन बाद में उन्होंने मेरी इन तस्वीरों को स्कूल भेज दिया जिसके बाद मुझे अब बच्चों के आसपास नहीं रहने दिया जा रहा है.
स्कूल के खिलाफ ट्रीस ने गुरुवार को नेजेम लॉ कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, उन्होंने स्कूल के खिलाफ केस किया है. खबरों के मुताबिक महिला बीते पांच सालों से इस काम को कर रही थी और उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी भी साझा की थी.
ADVERTISEMENT