साइबर हैकर के निशाने पर PM नरेंद्र मोदी का TWITTER अकाउंट, बिटकॉइन को लीगल करने का किया ट्वीट, PMO और ट्विटर ने दी ये सफाई

साइबर हैकर के निशाने पर PM Narendra Modi का Twitter Account, साइबर क्रिमिनल BitCoin को लीगल करने का किया ट्वीट read more crime news on crimetak.in

CrimeTak

13 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

PM Narendra Modi Twitter Account : साइबर क्रिमिनल के निशाने पर आखिरकार अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट आ गया. पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट शनिवार देर रात थोड़ी देर के लिए कॉम्प्राइज्ड हो गया और ऑफिशियल अकाउंट से बिटकॉइन को लीगल करने का ट्वीट भी कर दिया गया.

इस ट्वीट के साथ ही एक लिंक भी शेयर कर लोगों को फ्री में बिटकॉइन क्लेम करने को कहा गया. ऐसा माना जा रहा है कि जिन लोगों ने इस लिंक पर क्लिक कर जानकारी शेयर की होगी उनका डाटा साइबर क्रिमिनल तक भी पहुंच होने की आशंका है.

पीएम नरेंद्र मोदी के टि्वटर अकाउंट हैकर बिटकॉइन को ट्वीट किए जाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है. इसे लेकर कई लोगों ने अपने ट्विटर पर शेयर भी किया है.

हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO INDIA) ने अपडेट जानकारी दी है कि पीएम का अकाउंट कुछ देर के लिए कंप्रोमाइज हो गया था. साथ ही यह भी कहा है कि पीएम अकाउंट से किए गए ट्वीट को इग्नोर कर दें.

रात करीब 2:14 बजे हुआ बिटकॉइन का ट्वीट

जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी का टि्वटर अकाउंट से शनिवार रात करीब 2:14 बजे एक ट्वीट किया गया था. ट्वीट में लिखा था कि भारत ने आखिरकार बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है. सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन खरीदे हैं और उन्हें देश के सभी नागरिकों को बांटा जा रहा है. इस ट्वीट के साथ है कि स्कैम लिंक भी साइबर क्रिमिनल शेयर किया था.

PM Narendra Modi Twitter Account Hack News : पीएम मोदी के ट्वीट ट्विटर अकाउंट हैक होने और बिटकॉइन को लीगल टेंडर घोषित होने की सूचना देने के बाद कांग्रेस के नेता श्रीनिवास ने एक ट्वीट किया और सवाल पूछते हुए कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक है. इसके अलावा तहसीन पूनावाला ने भी उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट किया है.

वहीं, अब इस मामले पर ट्विटर के प्रवक्ता ने भी सफाई पेश की है उन्होंने कहा है कि हम 24 घंटे लगातार पीएम ऑफिस से संपर्क में बने हुए हैं. हैकिंग की जानकारी मिलते ही कंप्रोमाइज अकाउंट को सिक्योर करने के लिए हमारी टीम ने पूरी तरह से कोशिश की. अभी तक की जांच में यह पता चला है कि अकाउंट के हैक होने का कोई संकेत नहीं है.

इस बारे में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट के साथ ऐसा ट्वीट होना साइबर क्रिमिनलों के बढ़ते खतरे की ओर इशारा है. दरअसल, वेरिफाइड अकाउंट इनके निशाने पर हैं. ऐसे में अगर अकाउंट कंप्रोमाइज भी होता है तो इस बारे में पूरी रिपोर्ट सामने लाई जानी चाहिए कि इसमें चूक कहां हुई. जिससे लोग अलर्ट हो सकें.

    follow google newsfollow whatsapp