दरोगा भर्ती परीक्षा का सिस्टम किया हैक, राउटर से ऑनलाइन पेपर तक ऐसे पहुंच गया...

दरोगा भर्ती परीक्षा का सिस्टम किया हैक, राउटर से ऑनलाइन पेपर तक ऐसे पहुंच गया...

CrimeTak

28 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

यूपी में ऑनलाइन एग्जाम परीक्षा में धांधली सामने आई है. यूपी में अलीगढ़ के महर्षि गौतम इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के पास एक मकान से नकल का रैकेट चलाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद एसटीएफ मेरठ के डीएसपी बृजेश सिंह ने छापामारी की. अलीगढ़ से इस मामले में 3 आरोप‍ियों को पकड़ लिया गया है.

एसटीएफ मेरठ यूनिट द्वारा यूपी पुलिस उपनिरीक्षक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में परीक्षा केन्द्र के समीप एक मकान में मास्टर सिस्टम तैयार करके LAN कनेक्टिविटी एवं इंटरनेट माध्यम का प्रयोग कर परीक्षा केन्द्र के सिस्टमों को हैक करके परीक्षा प्रश्न पत्र हल करा रहे थे. इस काम में लाखों रुपये की कमाई ग‍िरोह कर रहा था.

इस तरीके से करते थे हैक‍िंंग

आरोपियों ने स्कूल के पीछे वाले मकान में एक इंटरनेट कनेक्शन लगवाया, उसके साथ एक वाईफाई राउटर भी लगाया और वहां पर अपना एक मेन सिस्टम इंस्टॉल किया जिसको स्कूल की लैब से कनेक्ट करने के लिए एक फिजिकल LAN केबल डाली. यह उस मकान से होते हुए कॉलेज की लैब के मेन स्विच में कनेक्ट कर दी गई जिससे उसका इंटरनेट कनेक्शन कॉलेज के लैब कम्यूटर्स के साथ कनेक्ट हो गया.

उसके बाद उन्होंने अपने इंटरनेट के वाईफाई राउटर पर स्टैटिक आईपी स्थापित की और उसमें डीएचसीपी इनेबल कर दिया जिससे कॉलेज की लैब के सिस्टम चालू होते ही लोकल कनेक्टिविटी एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी दोनों इनेबल हो जाती थी जिससे वो आईपी की हेल्प से लैब का सिस्टम रिमोट पर कनेक्ट कर लेते थे और उसका पूरा कंट्रोल अपने हाथ में लेकर पेपर सॉल्व किया करते थे.

थाना बन्नादेवी क्षेत्रान्तर्गत महर्षि गौतम इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र, जनपद अलीगढ़ से समस्त तकनीकी उपकरणों के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम दीपक उर्फ नीतू, हिमांशु कुमार और राजवीर हैं.

    follow google newsfollow whatsapp