Cyber Crime : ये सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. यहां के मेडिकल कॉलेज के सर्जन डॉक्टर और प्रोफेसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. खासतौर पर रात में जब वक्त मिलता था तब ये अपना फेसबुक प्रोफाइल जरूर चेक करते थे.
आधी रात में Facebook पर लड़की ने बोला हाय, फिर डॉक्टर को देने पड़े 3 लाख, पढ़िए Cyber Crime की अनोखी घटना
Cyber crime Facebook nude video call, robbed 3 lakhs from the doctor
ADVERTISEMENT
19 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
कुछ महीने भी रात करीब साढ़े 12 बजे वो फेसबुक पर एक्टिव थे. उसी समय निशा शर्मा नाम से एक लड़की का फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज आया. निशा ने डॉक्टर को हाय भेजा. लेकिन डॉक्टर उसका जवाब नहीं दे पाए. कुछ देर बाद ही निशा ने मैसेंजर से वीडियो कॉल की.
ADVERTISEMENT
न्यूड कॉलिंग : पहले कहा हाय, फिर हो गई न्यूड
Cyber Nude Video call : डॉक्टर की तरफ से अलीगढ़ साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट जर्ज कराई गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, देर रात में फेसबुक मैसेंजर पर निशा शर्मा की वीडियो कॉल आई तो वो कुछ समझ नहीं पाए. फिर उसकी प्रोफाइल फोटो देखी. देखने में वो काफी ख़ूबसूरत थी. ये देख सोचा कॉल रिसीव कर लेते हैं. फिर कॉल रिसीव की तो लड़की ने हाय बोला. डॉक्टर ने भी हाय कहा. इसके बाद डॉक्टर ने उससे कॉल करने की वजह पूछी. लड़की चुप हो गई. और कपड़े उतराने लगी. कुछ सेकेंड में वो न्यूड हो गई. कुल मिलाकर महज 30 सेकेंड तक ही ये वीडियो कॉल हुई. डॉक्टर हैरत में पड़ गए. सोचने लगे कि आखिर ये निशा कौन थी? उसने मुझे ही कॉल क्यों किया? और कॉल करने के बाद न्यूड हो गई?
ब्लैकमेलिंग मैसेज : वॉट्सऐप पर मैसेज भेज ऐसे शुरू की ब्लैकमेलिंग
अलीगढ़ मुश्लिम यूनिवर्सिटी के डॉक्टर अभी उलझन में ही थे. तभी एक अंजान नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि मेरे साथ न्यूड कॉलिंग क्यों की. ऑनलाइन असॉल्ट क्यों किया? डॉक्टर ने लिखा, मैंने कुछ नहीं किया. थोड़ी देर बाद डॉक्टर को एक वीडियो मिला. डॉक्टर ने वीडियो ओपन किया. वीडियो में वही निशा शर्मा न्यूड हो रही थी और डॉक्टर उसे देख रहे थे.
दरअसल, न्यूड वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए इस वीडियो को तैयार किया गया था. ये वीडियो सिर्फ 30 सेंकेंड का था. लेकिन इसका खौफ डॉक्टर के चेहरे पर काफी ज्यादा था. डॉक्टर पूरी तरह से डर गए. उन्होंने इस वीडियो को तुरंत डिलीट करने के लिए कहा.
लेकिन ब्लैकमेलर ने जवाब दिया कि अगर वो तुरंत 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे तो तब तो डिलीट करेंगे. नहीं तो वीडियो को उनके सभी फेसबुक फ्रेंड और परिवारवालों को भेज देंगे. ये सुनकर डॉक्टर पहले से ज्यादा डर गए. ब्लैकमेलर के बताए नंबर पर तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए.
एक्सटॉर्शन : IPS के नाम से आई कॉल, बोला You Yube ने कराई है FIR
महज 30 सेकेंड की उस न्यूड वीडियो कॉल का खौफ ऐसा था कि डॉक्टर रात भर सो नहीं सके. अगली सुबह कहीं गए भी नहीं. सोच रहे थे ब्लैकमेलर को मेरा वॉट्सऐप नंबर कैसे मिल गया. फिर फेसबुक चेक करने लगे. तब समझ में आया कि उनका फेसबुक प्रोफाइल लॉक नहीं है. कोई भी फ्रेंडलिस्ट चेक कर सकता है. मोबाइल नंबर भी फेसबुक पर अपडेट है. अब वो फेसबुक को लॉक करने का सोच रहे थे तभी एक अंजान नंबर से कॉल आई.
उसे रिसीव करते ही कॉलर उन्हें धमकाने लगा. डॉक्टर ने धमकाने की वजह पूछी. जवाब मिला मैं दिल्ली से आईपीएस अधिकारी बोल रहा हूं. फिर कहा कि You Tube की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई है. उस एफआईआर में वीडियों में लड़की के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है. ऐसे में अगर इस केस को खारिज करवाना है तो यू-ट्यूब के एक अधिकारी का नंबर दे रहा हूं। उससे बात करके अपना सेटलमेंट कर लो. ऐसा नहीं करने पर गिरफ्तारी होगी. ये सुनकर डॉक्टर ने यू-ट्यूब अधिकारी का नंबर लिया और तुरंत उसे कॉल किया.
20 मिनट में 51 हजार रुपये जमा करो, नहीं तो वीडियो वायरल
उस कथित आईपीएस के कहने पीड़ित डॉक्टर ने पर यू-ट्यूब वाले अधिकारी से बात की. उसने डॉक्टर से कहा कि अगर 20 मिनट के भीतर 51 हजार रुपये बतौर प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी. ऐसा नहीं होने पर वीडियो अपनेआप वायरल हो जाएगी. इससे काफी बदनामी होगी. ये सुनकर डॉक्टर ने कुछ दोस्तों से उधार लेकर 15 मिनट के भीतर ही 51 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस तरह ब्लैकमेलर को ये बात समझ में आ चुकी थी कि वो डॉक्टर अब उनके जाल में फंस चुका है. इसलिए उन्होंने फिर से वीडियो को दूसरी पोर्न वेबसाइटों पर अपलोड करने की धमकी देकर कुल 3 लाख 13 हजार रुपये लूट लिए. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने एक दोस्त से इस बारे में बात की तब समझ में आया कि ये साइबर क्रिमिनल हैं जो लड़की बनकर ब्लैकमेल करते हैं. इसे जानकर डॉक्टर ने घटना की शिकायत अलीगढ़ के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.
पुलिस ने किया खुलासा तो आई चौंकाने वाली ये जानकारी
पुलिस ने फेसबुक आईडी और उन नंबरों की जांच की जिन नंबरों से डॉक्टर को धमकी भरी कॉल की गई थी. जांच में उनकी लोकेशन झांसी की मिली. जिसके बाद 15 जून 2021 को अलीगढ़ साइबर थाने की पुलिस ने तीन युवकों को दबोच लिया. इनकी पहचान अशफ़ाक खान, मोहम्मद जावेद और मोहम्मद शोएब के तौर पर हुई. तीनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. इन्हें दोस्तों के साथ घूमने और शराब की पार्टी करने की लत थी. इसलिए शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के चक्कर में पड़ गए. इसी बीच, साइबर क्राइम की खबर पढ़ी. ये खबर न्यूड वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग करने से जुड़ी थी. इसे पढ़कर इन्हें भी पैसे कमाने का आइडिया मिल गया. इन्होंने पोर्न वेबसाइट से कुछ इंडियन लड़कियों की वीडियो डाउनलोड की. ये वीडियो ऐसी थी जिसमें कोई लड़की अपने कपड़े उतार रही होती है.
ऐसे करते थे टारगेट : जिसका फेसबुक लॉक नहीं उसे ही करते हैं ब्लैकमेल
अशफाक ने पुलिस को बताया कि उनके निशाने पर वे लोग होते थे जो सोशल मीडिया पर एक्टिव तो होते थे लेकिन कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते थे. जैसे फेसबुक पर सारी जानकारी अपडेट रखते थे. यहां तक की मोबाइल नंबर भी अपडेट करते थे लेकिन फेसबुक प्रोफाइल को लॉक नहीं करते थे. ऐसे में प्रोफाइल से ये पहले ये पता करते थे कि आखिर वो शख्स करता क्या है? अगर प्रोफाइल अच्छा है तो पहले ही उसके परिवार के लोगों और उसके करीबी दोस्तों की डिटेल अपने पास रख लेते थे. इसके बाद किसी खूबसूरत लड़की की फोटो गूगल से निकालकर सेव करते थे.
इसी फोटो से फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाते थे. फिर उस प्रोफाइल के जरिए लोगों से पहले दोस्ती और फिर चैट करते थे. चैट के दौरान ही ऐसी बातें करते थे जिससे सामने वाला वीडियो कॉल करने को तैयार हो जाए. अगर वो वीडियो कॉल करने को राजी ना भी हो तो वे खुद ही मैसेंजर से वीडियो कॉल कर देते थे. अब जैसे ही टारगेट कॉल रिसीव करता था तो कैमरे के सामने दूसरे मोबाइल फोन पर पोर्न वीडियो को प्ले कर देते थे. इस दौरान कॉल करने वाले फोन का स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन कर लेते थे. ऐसे में पूरी वीडियो रिकॉर्ड हो जाती थी और फिर अलग-अलग तरीके से ब्लैकमेल कर पैसे लूट लेते थे.
Crime Tak : साइबर क्राइम सेफ्टी टिप्स
आपका फेसबुक प्रोफाइल लॉक है या नहीं, इसे अभी जरूर चेक करें
अगर फेसबुक प्रोफाइल लॉक नहीं है तो सेटिंग में जाकर बदलाव करें
एफबी प्रोफाइल बनाते ही आपका मोबाइल नंबर भी अपडेट हो जाता है
इसलिए फेसबुक प्रोफाइल की सेटिंग्स की प्राइवेसी में जरूरी चेंजेज करें
फ्रेंडलिस्ट को Only Me करें और आपकी पोस्ट सिर्फ फ्रेंड्स ही देख सकें
FB मैसेंजर या वॉट्सऐप पर अंजान वीडियो कॉल आए तो अलर्ट रहें
कोई ब्लैकमेल करे तो डरे नहीं, साइबर हेल्पलाइन 155260 पर कॉल करें
ADVERTISEMENT