social media crime news : सोशल मीडिया के इस जमाने में कई लोगों की अदावत तो सोशल मीडिया पर हो जाती है। कई गठबंधन सोशल मीडिया पर बनते हैं तो कई प्रेम कहानियों का ‘द एंड’ भी सोशल मीडिया पर हो जाता है। पोस्ट पर मिलने वाले लाइक लोगों के उदास जीवन में संजीवनी का काम करते हैं।
पति की फोटो जब लड़कियां करने लगीं लाइक, तो पत्नी ने ऐसे किया डिसलाइक
social media crime husband wife fight over likes on social media
ADVERTISEMENT
27 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
हालांकि, कई बार यही लाइक और कमेंट्स किसी के लिए जी का जंजाल भी बन जाते हैं। यहां तक की लाइक और कमेंट्स के चक्कर में घर की दहलीज के अंदर का मामला दहलीज लांघ कर थाने की चौखट तक पहुंच जाता है।
ADVERTISEMENT
एक ऐसा ही मामला गुजरात के बडोदरा शहर से सामने आया है यहां पर लाइक और कमेंट पर पति-पत्नी में आपस में ऐसी ठनी की पुलिस को बीच-बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा।
लाइक और कमेंट के लिए भिड़त की इस पूरी कहानी की शुरुआत कुछ ऐसे होती है। बडोदरा के रहने वाले दंपत्ति के सोशल मीडिया पर एकाउंट्स थे। पति और पत्नी एक दूसरे के एकाउंट से जुड़े हुए थे।
पति पत्नी के एकाउंट में आने वाले कमेंट और लाइक को देख सकता था जबकि पत्नी पति के खाते में हो रही हलचल पर निगाह रखती थी।
पति सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव था और उस पर पोस्ट डालते ही कई महिलाओं के लाइक और कमेंट्स उसकी पोस्ट पर आने लगते थे। ये सिलसिला काफी वक्त से चल रहा था पत्नी को ये बात बेहद अखरती थी कि जैसे ही पति कोई पोस्ट डालता है उसकी महिला मित्र उस पोस्ट को ना केवल लाइक करतीं बलकि उस पर कमेंट्स भी किया करती थीं।
latest crime news : 22 अक्टूबर को भी पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जिसे धड़ाधड़ लाइक और कमेंट्स मिलने लगे। लाइक और कमेंट करने वाली ज्यादातर पति की महिला मित्र थीं। कई दिनों से अपने गुस्से को काबू में कर बैठी पत्नी का गुस्सा उस दिन बेकाबू हो गया। फिर क्या था पत्नी ने पति का फोन छीन लिया। इससे पति आग बबूला हो गया।
पहले तो दोनों के बीच लाइक और कमेंट्स को लेकर ही बहस हुई लेकिन जल्द ही ये बहस मारा-मारी में बदल गई। गुस्साए पति ने पत्नी को पीटना शुरु कर दिया, पति की पिटाई से बचने के लिए महिला ने बडोदरा पुलिस की महिला हेल्पलाइन नंबर अभ्यम पर कॉल कर दिया जिसके बाद पुलिस की टीम बताए पते पर पहुंच गई।
मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को पूरा माजरा समझ में आया जिसके बाद पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई। पति को समझाया गया कि वो भविष्य में कभी भी अपनी पत्नी पर हाथ नहीं उठाएगा वर्ना उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जबकि पत्नी को समझाया गया कि सोशल मीडिया पर आने वाले लाइक और कमेंट्स को वो गलत मतलब ना निकाले।
हर घर की तो नहीं लेकिन बहुत सारे घरों की कहानी कुछ ऐसी ही है जहां पर सोशल मीडिया में पति-पत्नी एक दूसरे के फ्रेंड हैं और दोनों अपने-अपने पार्टनर की virtual life पर नजर रखते हैं और कभी-कभार इसी को लेकर मामला इतना बढ़ जाता है कि कानून का सहारा लेना पड़ता है।
ADVERTISEMENT