SEXTORTION RACKET: 2 साल में बनाया 200 को शिकार, वसूले 22 करोड़ रुपये

sextortion gang busted in ghaziabad after blackmailing with rajkot chartered accountant

CrimeTak

23 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

CRIME NEWS: ग़ाज़ियाबाद से संवाददाता मयंक गौड़ की रिपोर्ट

अब तक पुलिस को ये नहीं मालूम था कि ये वारदात गाजियाबाद में चल रहे एक बड़े SEXTORTION RACKET का भंडाफोड़ करने वाली है। राजकोट पुलिस ने चार्टेड अकाउंटेंट तुषार को गिरफ्त में लेने के बाद उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।

तुषार ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर एक लड़की से हुई थी । बात चैटिंग से हुई थी लेकिन बाद में फोन नंबर भी बदले गए और बात फोन कॉल से वीडियो कॉल तक पहुंची।

लड़की ने बताया कि वो गाजियाबाद की रहने वाली है। एक दिन लड़की ने अपने सारे कपड़े उतारने के बाद तुषार से भी अपने सारे कपड़े उतारने को कहा।तुषार लड़की के फेंके जाल में फंस गया और इसी वीडियो के दौरान लड़की ने तुषार के कई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो कैप्चर कर लीं।

इसके बाद शुरु हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला जो 80 लाख रुपये वसूलने के बाद भी जारी था। तुषार की ये कहानी सुनकर राजकोट पुलिस भी सकते में आ गई और पुलिस ने जब उन बैंक खातों की जांच की जिसमें तुषार ने रकम भेजी थी वो गाजियाबाद के निकले।

राजकोट पुलिस ने इस बात की सूचना गाजियाबाद पुलिस को दी गई जिसके बाद पूरे ऑपरेशन की तैयारी की गई। शुरुआती तफ्तीश से ही पता लग गया कि SEXTORTION का ये रैकेट गाजियाबाद के राज एक्सटेंशन की एक सोसायटी के फ्लैट से चलाया जा रहा था।

बिना देर किए गाजियाबाद पुलिस की टीम ने इस फ्लैट पर छापेमारी की और वहां से योगेश और सपना को गिरफ्तार कर लिया। दोनों रिश्ते में पति-पत्नी हैं।

CRIME NEWS :न्यूड वीडियो कॉल के लिए रख रखी थीं WOMEN EMPLOYEE

सपना और योगेश ने राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी सोसायटी में फ्लैट किराये पर लिया था। साथ में ही उन्होंने तीन लड़कियों को सैलरी और कमीशन पर नौकरी पर रखा हुआ था।

वो हर महीने तीनों लड़कियों को 25-25 हज़ार रुपये की सैलरी देते थे साथ ही ब्लैकमेलिंग से आने वाले पैसे में लड़कियों का कमीशन भी फिक्स किया हुआ था। ये लड़कियां फेसबुक पर पहले प्रोफाइल चैक करतीं और इन्हें किसी पैसेवाले शख्स का प्रोफाइल मिलता तो उसे FRIEND REQUEST भेज देतीं।

रिक्वेस्ट की मंजूरी होने के बाद ये पहले उससे चैट करतीं और फिर ये चैट बढ़ते-बढ़ते वीडियो कॉल तक पहुंच जाती। यहां ये लड़कियों अपने शिकार को फंसाने के लिए शुरुआत से ही ऐसे कपड़े पहनती जिससे शिकार को फंसाने में आसानी हो।

दो-चार बार की वीडियो कॉल में वो सामने वाले शख्स को इस तरीके से शीशे में उतार लेती थीं कि वो भी अपने कपड़े उतारने के लिए तैयार हो जाता। बस जैसे ही वो कपड़े उतारता उसके फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए जाते। जिसके बाद शुरु होता ब्लैकमेलिंग का खेल।

CRIME NEWS: निशाने पर रहते थे बिजनेसमैन और बड़े अधिकारी

इस गैंग के निशाने पर बिजनेसमैन और प्राइवेट और सरकारी कंपनियों के बड़े अधिकारी रहते थे। इसकी वजह ये थी कि समाज में उनकी इज्जत थी और बैंक में पैसा। लिहाजा वो अपनी इज्जत बचाने के लिए पैसे देने में आनाकानी नहीं किया करते।

पुलिस के मुताबिक अभी तक उसे इस गैंग के 8 बैंक खातों का पता चला है जिसमें से 4 बैंक खातों की पड़ताल के दौरान 4 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है।

CRIME NEWS: ऑस्ट्रेलिया वाले दोस्त ने दिया था आइडिया

पुलिस की मानें तो ये गैंग पिछले दो साल से ऑपरेट कर रहा है। अभी तक इसने 200 से ज्यादा लोगों को अपना निशाना बनाया है और उनसे करीब 22 करोड़ रुपये की रकम वसूली है। पूछताछ में योगेश और सपना ने बताया है कि SEXTORTION का ये आइडिया उन्हें कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक दोस्त ने दिया था।

जिसके बाद से ही उन्होंने इस धंधे में हाट डाला और कमाल की बात ये है कि इतने बड़े पैमाने पर ब्लैकमेलिंग करने के बावजूद भी वो पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए। पुलिस ने इनके कब्जे से कई पोर्न वीडियो, लैपटॉप , मोबाइल ,अश्लील सीडी , मैमोरी कार्ड , पेन ड्राइव , सैक्स टॉयज और महिलाओं के अलग अलग तरह के अंडर गारमेंट्स बरामद किए हैं। सपना और योगेश के अलावा पुलिस ने निकिता, निधि और प्रिया नाम की लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp