The Kashmir Files फिल्म को लेकर एक दलित युवक ने फेसबुक पर कमेंट करते हुए कुछ ऐसा लिखा कि बवाल हो गया. उस दलित युवक से नाराज कुछ लोगों ने जबरन एक मंदिर में उससे माफी मंगवाई और नाक रगड़ने के लिए भी मजबूर कर दिया.
The Kashmir Files फिल्म को लेकर दलित युवक ने किए ये कॉमेंट तो मंदिर में नाक रगड़ने को किया गया मजबूर
दलित युवक ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर फेसबुक पर किया कमेंट तो मंदिर में पीटा गया नाक भी रगड़वाने को किया मजबूर
ADVERTISEMENT
23 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, उस दलित युवक ने फेसबुक पर कमेंट करते हुए लिखा था कि "क्या अत्याचार सिर्फ पंडितों के साथ हुआ है, दलितों के साथ नहीं.’’
ADVERTISEMENT
इसके अलावा उसने लिखा था कि ‘‘गरीबों पर रोज अत्याचार हो रहे हैं और उनकी सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है।’’ इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने जय श्री राम के कमेंट किए. इस पर दलित युवक ने कुछ जवाब दिया तो उसे ही आपत्तिजनकर कहते हुए इस युवक के साथ ऐसी हरकत की गई. अब ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है. जिसकी जांच की जा रही है.
ये मामला राजस्थान के अलवर जिले का है. इसमें एक दलित युवक को कुछ लोगों ने मंदिर में कथित रूप से नाक रगड़ने को मजबूर किया तथा उससे मारपीट भी की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक राजेश कुमार मेघवाल एक निजी बैंक में काम करता है।
आरोप है कि सोशल मीडिया पर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना संबंधी अपनी एक टिप्प्णी के जवाब में उसने हिंदू देवताओं के लिए कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी लिखी थी, जिससे नाराज कुछ लोगों ने उससे मारपीट की और उसे मंदिर में नाक रगड़ने को मजबूर किया तथा माफी मांगने को कहा।
घटना मंगलवार को बहरोड़ थाना क्षेत्र की है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बहरोड़ के क्षेत्राधिकारी (सीओ) आनंद कुमार ने बताया कि राजेश कुमार ने दो-तीन दिन पहले फेसबुक पर फिल्म की आलोचना की थी। उसने फिल्म के खिलाफ एक पोस्ट लिखी जिस पर कई लोगों ने आलोचनात्मक टिप्पणियां कीं।
अपने पोस्ट में युवक ने सवाल किया, ‘‘क्या अत्याचार सिर्फ पंडितों के साथ हुआ है, दलितों के साथ नहीं।’’ उसने लिखा, ‘‘गरीबों पर रोज अत्याचार हो रहे हैं और उनकी सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है।’’
मेघवाल के इस पोस्ट के जवाब में कुछ लोगों ने ‘जय श्री राम’ और ‘जय श्री कृष्ण’ लिखा। इन टिप्पणियों पर उसने कथित तौर देवताओं के लिए कुछ अपमानजनक टिप्पणियां कीं। हालांकि, उसने बाद में राम और कृष्ण पर टिप्पणी करने के लिए सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने उसे एक मंदिर में माफी मांगने के लिए मजबूर किया। उसे मंगलवार को मंदिर ले जाया गया, जहां मेघवाल ने माफी मांगी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे मंदिर में नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया।’’ उन्होंने बताया कि बहरोड़ थाने में बीती रात 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है।
ADVERTISEMENT