आप जब भी अपने साइबर की दुनिया में आए तो अपनी उंगुलियों पर काबू रखें क्योंकि आपकी उंगुली का एक इशारा आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। यहां पर उंगली के इशारे का मतलब आपके स्मार्ट फोन, लैपटॉप या फिर पीसी पर आने वाले किसी लिंक से है। बिना सोचे समझे अगर आपने ये लिंक क्लिक कर दिया तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है।
आपकी उंगली का एक इशारा, आपकी ज़िंदगी कर सकता है बर्बाद
Police arrested a cyber criminal who blackmail girls by hacking their social media accounts
ADVERTISEMENT
07 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
इसलिए जब भी आपको कोई लिंक भेजा जाए उसको बहुत सोच समझ कर क्लिक करें क्योंकि साइबर अपराधी इन दिनों लिंक भेजकर ना आपके पैसों पर हाथ साफ कर रहे हैं बलकि आपकी इज्जत आबरु को तार-तार करने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं।
ADVERTISEMENT
हर रोज ऐसे साइबर क्रिमिनल पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं जो अलग-अलग तरीकों से लोगों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे बना रहे हैं। सबसे ताजा मिसाल है ग़ाज़ियाबाद की जहां पर पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
इस साइबर अपराधी को गाजियाबाद पुलिस ने युवतियों का फोन हैक करके उनकी प्राइवेट फोटो चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवतियों को ब्लैकमेल करता था।
गाजियाबाद की साइबर सेल ने आरोपी को ग़ाज़ियाबाद के मोहन नगर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। मोहम्मद शाद नाम के इस शख्स ने कई लड़कियों के साथ ब्लैकमेलिंग की वारदात को अंजाम दिया है।
आरोपी मोहम्मद शाद ने पूछताछ में बताया कि वह एक वेबसाइट का इस्तेमाल करता था। इस वेबसाइट की मदद से वो लिंक भेजा करता था । ये लिंक ज्यादातर वो लड़कियों को भेजता था। मोहम्मद शाद ये लिंक ज्यादातर लड़कियों के इंस्टाग्राम,टविटर या फिर किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भेजता था ।
जो भी उस लिंक को क्लिक करता था और अपना यूजर नेम पासवर्ड डालता था उसके पास उसी व्यक्ति की सोशल मीडिया आईडी का यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाता था । इसके बाद मोहम्मद शाद सामने वाली लड़की या आदमी के सोशल मीडिया एकाउंट में लॉगइन कर उसकी प्राइवेट फोटो अपने पास डाउनलोड कर लेता था और फिर कोई भी नई आईडी बनाकर उसके पास फोटो भेजकर उसका मानसिक उत्पीड़न करता था।
ज्यादातर ये लड़कियों को निशाना बनाता था और उनसे बदले में उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर भेजने की मांग करता था।
पुलिस ने बहराइच के रहने वाले मोहम्मद शाद को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन बरामद कर लिया है जिसमें तमाम फोटो और वीडियो मौजूद हैं जिनके ज़रिये लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहा था।
पुलिस अब ऐसी लड़कियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं जो मोहम्मद शाद की ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी हैं । पुलिस को उम्मीद है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद पीड़ित लड़कियां अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए सामने आएंगी।
ADVERTISEMENT