शहादरा जिले की साइबर सेल को इंडोनेशिया की एक लड़की ने ईमेल कर शिकायत की थी कि उनके इलाके में रहने वाला एक शख्स उसको ब्लैकमेल कर रहा है। उसके पास लड़की की अश्लील तस्वीरें थीं और उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर वो उससे और भी तस्वीरों की मांग कर रहा था। इस शिकायत पर साइबर सेल ने अपनी तफ्तीश शुरु की। लड़की ने जो मोबाइल नंबर बताया था वो बंद था। हालांकि पुलिस ने उस नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकालने के बाद आखिरकार उस शख्स को ढूंढ निकाला जो उस लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था।
डिप्रेशन वाले एप पर करता था लड़कियों से दोस्ती फिर ब्लैकमेल कर मंगवाता था उनकी नंगी तस्वीरें
Police arrest a cyber criminal who blackmailed girl of south asian countries
ADVERTISEMENT
22 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:01 PM)
पुलिस ने दिलशाद गार्डन इलाके में छापेमारी कर 21 साल के जतिन भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जतिन ने बताया कि वो एक ऐसे एप से जुड़ा हुआ था जिस पर ज्यादातर ऐसे लोग जुड़े हुए हैं जो बेहद डिप्रेशन में रहते हैं, उनकी ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव चल रहा हो । पैसे की भी बहुत ज्यादा परेशानी हो या फिर कोई बीमारी से परेशान हो। ऐसे लोग इस एप पर जुड़ते थे। इस एप का नाम था TALK LIFE APP। इस एप से ही कई लड़कियां भी जुड़ी हुई थीं जो किसी न किसी वजह से अपनी जिंदगी में परेशानी के दौर से गुजर रही थीं।
ADVERTISEMENT
एप में जुड़ने वाली ज्यादातर लड़कियां दक्षिण एशियाई देशों से थी। जतिन ने ऐसी ही कई लड़कियों से दोस्ती करना शुरु किया जो अपनी जिंदगी में पैसे की तंगी से जूझ रही हों । जतिन उनके साथ दोस्ती करता । धीरे-धीरे वो उनका विश्वास जीतता और इसके बाद उनसे उनका नंबर लेने के बाद वाट्सएप पर बातें किया करता था। जतिन करीब ऐसी 15 लड़कियों के संपर्क में था जो दक्षिण एशिया के अलग-अलग देशों से थी। जतिन इन लड़कियों को हर महीने दो सौ से तीन सौ डॉलर देने का वायदा किया करता था।
बदले में वो उन लड़कियों से उनकी नंगी तस्वीरें और वीडियो मांगा करता था। पैसों के लालच की वजह से कई लड़कियां राजी हो गईं और उन्होंने अपनी नंगी तस्वीरें जतिन को भेजीं। एक बार जब जतिन के पास तस्वीरें आ जाती तो ये उस लड़की से और तस्वीरें भेजने को कहता था। जब लड़की जतिन से पैसे मांगती तो जतिन उन लड़कियों को ब्लैकमेल करना शुरु कर देता। वो लड़कियों को धमकी देता कि अगर वो और तस्वीरें उनको नहीं भेजेंगी तो वो सारी नंगी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल देगा।
जतिन की इस ब्लैकमेलिंग से लड़की डर जाती और वो जतिन को और भी तस्वीरें भेजती लेकिन जतिन की डिमांड बढ़ती जाती। ऐसा ही कुछ जतिन ने इंडोनेशिया की एक लड़की के साथ किया जिसके बाद जतिन के ब्लैकमेल से तंग आकर उसने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस को कर दी। दिल्ली पुलिस ने जब शुरुआती तफ्तीश की तो उन्हें पता चला कि ये मामला शहादरा जिले का है और मामले को शहादरा पुलिस की साइबर सेल को ट्रांस्फर कर दिया गया। जांच में पता जतिन अब तक तीन लड़कियों से उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो मंगाकर उनको ब्लैकमेल करने में लगा हुआ था।
शहादरा पुलिस ने बेहतरीन तफ्तीश कर जतिन भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। अपनी निजी ज़िंदगी में भी जतिन बेहद अजीब किस्म का लड़का है। जतिन के मां-बाप के मुताबिक वो महीनों तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकलता । उसकी मां सुबह शाम खाना उसके कमरे में पहुंचा दिया करती थी। छह साल से उसने अपने पिता से बात नहीं की है । सबसे चौंकाने वाली बात ये कि जतिन साल में केवल एक बार ही नहाया करता था और वो भी अपने जन्मदिन के मौके पर।
ADVERTISEMENT