Mumbai : फोन में बॉयफ्रेंड संग अंतरंग वीडियो, चोरी फिर ब्लैकमेलिंग, 5 लाख की फिरौती, सिंगर लड़की ने किया सुसाइड का प्रयास, हर किसी के होश उड़ा देने वाली खबर

Intimate video Blackmail : क्या आप भी अपने मोबाइल में प्राइवेट वीडियो सेव करती हैं. तो ये खबर आपके लिए. हर लड़की या लड़का ऐसे वीडियो सेव करने से रहे सावधान.

Mumbai Crime News : चोरी के फोन से लड़की को किया ब्लैकमेल

Mumbai Crime News : चोरी के फोन से लड़की को किया ब्लैकमेल

19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 3:25 PM)

follow google news

Mumbai Singer Girl Blackmail : क्या आपका फोन ही आपको सुसाइड करने के लिए मजबूर कर सकता है. जरा सोचिए. एक लड़की के साथ ऐसा ही हुआ. उस लड़की का आईफोन चोरी हुआ और उसकी जिंदगी में मुसीबत की बाढ़ आ गई. उसने कभी सोचा नहीं होगा कि जिस फोन को अपनी जिंदगी का एक हिस्सा समझती है एक दिन वही फोन उसकी जिंदगी को खत्म करने पर उतारू हो जाएगा. वो लड़की प्रोफेशनली सिंगर है. फोन चोरी होने के कुछ दिनों बाद तक तो सब ठीक था. लेकिन फिर एक दिन अचानक उस सिंगर के पास आए एक वीडियो और मैसेज ने उसके होश उड़ा दिए. वो सोच भी नहीं पा रही थी कि अब वो क्या करें. क्योंकि उसे जो वीडियो भेजा गया था कि वो उस लड़की के अंतरंग पलों के था. वो भी अपने ही बॉयफ्रेंड के साथ. एक नहीं बल्कि दर्जनों वैसे वीडियो और फोटोज थे. 

फोन गैलरी अनलॉक करते ही मिले प्राइवेट वीडियो

Iphone Private Video : फोन की गैलरी में ये सबकुछ लॉक था. फिर भी उस पासवर्ड को अनलॉक करके लड़की को ना सिर्फ ब्लैकमेल किया जाने लगा बल्कि उन प्राइवेट अश्लील वीडियो के बदले 5 लाख रुपये की डिमांड भी होने लगी थी. 5 लाख रुपये नहीं देने पर उस लड़की के फोन में मौजूद सभी नंबरों पर उस वीडियो को भेजे जाने की धमकी दी गई. जिससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या तक का प्रयास किया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, लड़की की जान बच गई. इसके बाद डॉक्टरों की राय पर लड़की ने पूरे मामले को पुलिस तक ले गई. मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिर जो कुछ सामने आया वो हैरान करने वाला था. जानिए क्या था पूरा मामला.

Crime News : सांकेतिक फोटो

26 साल की सिंगर लड़की को जाल में फंसाया

Cyber Crime Blackmail : ब्लैकमेलिंग की शिकार होने वाली लड़की 26 साल की है. वो मुंबई में बांगुर नगर थाना एरिया की रहने वाली है. पेशे से सिंगर. कई कार्यक्रम और स्टेज शो पर सिंगिंग करना. बात करीब एक महीन पहले की है. नवंबर में एक दिन अचानक उस लड़की का आईफोन चोरी हो गया. वो फोन किसी नशेड़ी ने गायब कर दिया था. अब उस नशेड़ी से एक फोन टेक्नीशियन ने औने-पौने दाम में फोन को खरीद लिया था. उस फोन रिपेयरिंग करने वाले का नाम दानिश मोमिन अंसारी है. उसने आईफोन के सिक्युरिटी फीचर को अनलॉक कर लिया. इसके बाद फोटो गैलरी को भी उसने अनलॉक कर उस सिंगर लड़की के प्राइवेट वीडियो और फोटो तक पहुंच गया.

 

फर्जी सिम नंबर के इस्तेमाल से शुरू की ब्लैकमेलिंग

Mumbai Cyber Crime : फोन टेक्नीशियन ने फर्जी सिमकार्ड के जरिए उस लड़की के नंबर पर वॉट्सऐप पर पहले उसके अंतरंग पलों के वीडियो भेजे. फिर मैसेज भेजा कि खोया हुआ फोन मेरे पास है. और तुम्हे पता है कि फोन की गैलरी में कैसे कैसे वीडियो है. ये वीडियो बॉयफ्रेंड के साथ वाले हैं. जरा सोचो कि अगर ये वीडियो तुम्हारे कॉन्टैक्ट लिस्ट में सभी को भेजना शुरू कर दूं तो क्या होगा. अब ये मैसेज देखते ही उस लड़की के होश उड़ गए. 

वो काफी परेशान हुई. आखिर ये सबकुछ कैसे हुए. लेकिन वो क्या कर सकती है. ये सोचकर उसे रिप्लाई किया कि आखिर मुझे करना क्या है. ये वीडियो किसी को नहीं भेजना. इस पर उस ब्लैकमेलर दानिश अंसारी ने कहा कि मुझे 5 लाख रुपये दे दो. अब लड़की ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है. वो किसी भी तरह 5 लाख रुपये नहीं दे पाएगी. इस पर ब्लैकमेलर ने साफ कहा कि इतने पैसे नहीं देने पर वो सारे वीडियो भेज देगा. सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर देगा. पोर्न वेबसाइटों पर भी डालने की धमकी दी. साथ में ये भी कहा कि अगर किसी से कंप्लेंट भी की तो कुछ फायदा नहीं होगा. उसे कोई ट्रेस नहीं कर पाएगा.

Crime News : सांकेतिक फोटो

कभी लोकल ट्रेन से तो कभी दूसरे इलाकों में जाकर किए कॉल

Mumbai Cyber Crime : पुलिस ने बताया कि सर्विलांस और साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी दानिश अंसारी को करीब एक महीने की मेहनत के बाद अरेस्ट किया गया. असल में हर बार वो वॉट्सऐप कॉल करके धमकी देता था. इसके लिए वो अक्सर लोकल ट्रेन में सफर करते हुए कॉल करता था या फिर किसी दूर की लोकेशन पर जाकर. कॉल पर धमकी देने के बाद उस नंबर को बंद कर देता था. इस वजह से पुलिस को उसे ट्रेस करना काफी मुश्किल हो रहा था. आरोपी जितनी बार लड़की को कॉल करता था उससे उसकी परेशानी उतनी ज्यादा बढ़ जाती थी. इस तरह परेशान होकर लड़की ने अपनी मां को आपबीती बताई. जिसके बाद दोनों ने मिलकर पहले पुलिस में शिकायत की. उस कंप्लेंट की कॉपी को उस ब्लैकमेलर के पास भी भेजा ताकी वो डरकर दोबारा कॉल ना करे. लेकिन उसने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया और फिर मजाक उड़ाते हुए कहा कि पुलिस उसे कभी ढूढ नहीं पाएगी. इसलिए पैसे तैयार रखों नहीं तो वो वीडियो अब सोशल मीडिया समेत कई प्लैटफॉर्म पर शेयर करेगा.

इससे परेशान दोनों मां बेटी ने एक साथ सुसाइड करने का प्रयास किया. लेकिन पहले बेटी यानी सिंगर ने ही फिनाइल पी लिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां समय पर इलाज मिलने से हालत में सुधार हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और हजारों कॉल्स को ट्रेस करते हुए आखिरकार आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने पीड़ित लड़की के फोन को भी बरामद कर लिया और सभी प्राइवेट वीडियो और फोटो को डिलीट करा दिया. 

Crime News : सांकेतिक फोटो

पुलिस की अपील, फोन में सेव ना रखें प्राइवेट वीडियो और चैट

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपने प्राइवेट फोटो और वीडियो को फोन में सेव ना रखें. ऐसा करने से फोन खो जाने पर कोई भी शख्स उसके जरिए आपको ब्लैकमेल कर सकता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी दानिश अंसारी मालवाणी गेट नंबर-7 पर सोनी मोबाइल शॉप चलाता है. वो पेशे से फोन टेक्नीशियन है इसलिए उसने बेहद शातिर तरीके से फोन को अनलॉक कर ब्लेकमेलिंग शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि उसने और भी किसी लड़की को इस तरह से ब्लैकमेल किया है या नहीं, उसकी भी जांच की जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp