पति की शिकायत लेकर बीवी आई अमेरिका से इंडिया थाने पहुंचते ही लाइन पर आया पति, हुआ समझौता

Meerut man duped US citizen of lakhs after marrying her

CrimeTak

29 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

मेरठ से संवाददाता उस्मान चौधरी की रिपोर्ट

मेरठ में शादी और समझौते का एक अजीब मामला सामने आया है। मामले की शुरुआत तो साल 2017 में हुई थी लेकिन ये अपने क्लाइमेक्स पर पहुंचा साल 2021 में जब एक अमेरिकी महिला राशन पानी लेकर मेरठ के देहली गेट थाने पहुंच गई और अपने ऑनलाइन पति नदीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी।

अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली महिला का मेरठ के रहने वाले नदीम पर आरोप है कि पहले उसने फेसबुक पर उससे दोस्ती की फिर निकाह किया। उसके साथ रिश्ते भी बनाए और फिर उसे लाखों रुपयों का चूना भी लगा डाला।

महिला के मुताबिक नदीम ने खुद को कुंवारा बताया था लेकिन वो शादीशुदा निकला। महिला ने थाने में तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी , हालांकि बाद में दोनों में समझौता हो गया और दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गए।

अमेरिका के न्यूयॉर्क निवासी महिला से मेरठ के नदीम ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की और फिर प्रेम जाल में फंसा कर चार साल पहले निकाह कर लिया, इसके बाद आरोपी ने लाखों रुपए ठग लिए, बुधवार को पीड़िता ने देहली गेट थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी।

पुलिस के मुताबिक अमेरीका के न्यूयॉर्क की रहने वाली शारीदा अब्राहम नाम की महिला ने थाने में तहरीर दी कि 2017 में नदीम नाम के युवक से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई जो कि मेरठ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र का छतरी वाले पीर का रहने वाला है । बाद में दोनों बात करने लगे और नदीम ने खुद को कुंवारा बताया था।

साल 2018 में शारीदा अमेरिका से मेरठ आ गई और दोनों ने मेरठ में ही निकाह कर लिया। निकाह के बाद एक हफ्ते तक महिला और नदीम मेरठ के ही एक होटल में रहे। कुछ दिन बाद शारीदा वापस अमेरिका चली गई । शरीदा के मुताबिक साल 2017 से लेकर अब तक नदीम उससे 14 लाख रुपये खर्च करवा चुका है।

नदीम ने शारीदा के पैसे से ना केवल गहने और बाइक खरीदे बलकि उसके पैसों से एक कार भी खरीदी । सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक शारीदा को नदीम पर शक हुआ और उसने उसके बारे में पता लगाना शुरु किया तो पता चला कि नदीम ना केवल पहले से शादीशुदा है बलकि उसके बच्चे भी हैं ।

ये जानकारी मिलने के बाद शारीदा अमेरिका से मेरठ आ गई और वो नदीम के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत लेकर देहली गेट थाने पहुंच गई। मेरठ पुलिस के अधिकारियों ने जब नदीम को बुलाया तो उसने अपनी पत्नी के सामने अपनी गलती मानने और उसे मनाने में ही बेहतरी समझी।

थाने में ही दोनों के बीच बातचीत के बाद समझौता हो गया। फिलहाल तो शरीदा मान गई है लेकिन उसकी शर्त है कि अगर नदीम ने आगे चलकर उसके साथ कोई मक्कारी करी तो वो उसे जेल भिजवा कर ही मानेगी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp