Mumbai Bollywood: साइबर क्रिमिनल ने फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन के नाम से फेक अकाउंट बना लिया है। जिसके बाद विद्या बालन ने अपने फैंस से अपील की है कि वो किसी फेक झांसे में ना आएं। 19 जनवरी को विद्या ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स और फैंस के लिए बाकायदा एक पोस्ट डाला।
अब साइबर क्रिमिनल ने बनाया फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन का फेक अकाउंट, एक्ट्रेस ने की फैंस से ये अपील
Maharashtra Crime: एक्ट्रेस विद्या बालन ने लिखा है कि हेलो दोस्तों, पहले तो ये फोन नंबर तक था लेकिन अब कोई इस @vidya.balan.pvt नाम का इस्तेमाल कर रहा है।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
19 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 19 2024 8:35 PM)
विद्या बालन के नाम से फेक अकाउंट
ADVERTISEMENT
पोस्ट के जरिए विद्या बालन ने अपने फैंस से गुजारिश की है कि कोई उनके नाम का फर्जी इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लाक करें उसकी रिपोर्ट करें। एक्ट्रेस विद्या बालन ने लिखा है कि हेलो दोस्तों, पहले तो ये फोन नंबर तक था लेकिन अब कोई इस @vidya.balan.pvt नाम का इस्तेमाल कर रहा है।
एक्ट्रेस ने ब्लॉक और रिपोर्ट करने की अपील की
विद्या ने कहा कि वो लोगों के पास मेरा नाम लेकर उनसे कॉन्टैक्ट कर रहा है। विद्या ने कहा है कि मेरी टीम इस फर्जी अकाउंट की रिपोर्ट कर रही है आप भी करें। बता दें कि विद्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। विद्या बालन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फैंस से अपील की है।
ADVERTISEMENT