सोशल मीडिया से चलाते हैं ये गैंगस्टर डर का कारोबार! देखिए वीडियो

How gangster use social media for increase their influence?

CrimeTak

24 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

फेसबुक समेत दूसरे सोशल मीडिया एकाउंट में वो खुद भी इस बात का ऐलान करता हुआ घूमता है। और तो और अपने गुरु नीरज बवानिया की तरह ही टिल्लू ने भी अपने फेसबुक एकाउंट में अपनी पहचान एक गैंगस्टर की लिखी है।

बंदूकों के साथ तस्वीरें डाल कर ये खुल्ला ऐलान कर दिया है कि अब वो जुर्म के रास्ते पीछे नहीं हटनेवाला...और तो और उसकी फेसबुक की बैकग्राउंड पिक भी गोलीबारी के किसी सीन ऑफ़ क्राइम की है, जिसमें गोलियों के खोखे, पिस्टल और एक लोटा पड़ा हुआ दिख रहा है...

ये गैंग वक़्त-वक़्त पर अपनी करतूतों के वीडियो शेयर करते रहते हैं । एक साढ़े तीन मिनट के ऐसे ही वीडियो में टिल्लू गैंग ने पंजाबी गाने पर कई वारदात की सीसीटीवी लगा रखी है। साथ ही टिल्लू की पेशी की कई तस्वीरें और वीडियो इसमें शामिल किए गए हैं।

वीडियो में बंदूक और गोलियों का ज़खीरा मौजूद है, जबकि बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है... ठीक इसी तरह टिल्लू की टशनबाज़ी के कई और वीडियो यू ट्यूब पर भी मौजूद हैं...

हालांकि टिल्लू की तरह उसके दुश्मन नंबर एक और रोहिणी में मारे गए बदमाश गोगी का भी यू ट्यूब और फेसबुक पर एकाउंट था । गोगी भी दिल्ली के ताजपुर इलाक़े का रहनेवाला था और टिल्लू के साथ उसकी पुरानी अदावत चली आ रही थी।

जानकारों की मानें तो ये गैंग दिल्ली में संगठित अपराध के वो चेहरे हैं, जिनसे पार पाना दिल्ली पुलिस के लिए भी मुश्किल होने लगा है। कहने को तो नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया जैसे गैंगस्टर इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं, लेकिन ये भी सच है कि इनके नाम से अब भी पूरी दिल्ली में रंगदारी वसूली का काम धड़ल्ले से चल रहा है।

इन गैंगस्टरों के गुर्गे सोशल मीडिया पर उनके नाम से एकाउंट चला कर ख़ौफ़ और दहशत का राज कायम रखते हैं। ज़रूरत पड़ने पर यही गैंगस्टर पर अपने शिकारों को सोशल मीडिया के लिंक देकर अपना प्रोफ़ाइल चेक करने की सलाह देते हैं और जब भी कोई आम आदमी या कारोबारी ऐसे गैंगस्टर की प्रोफ़ाइल देखता है, तो कुछ देर के लिए ठिठक जाता है... और तो और नीरज बवानिया के एक फ़ेसबुक पेज को लाखों से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं कुछ वीडियोज़ की व्यूअरशिप भी लाखों में है।

खास बात ये है कि इन गैंगस्टरों को ना तो अपने गुनहगार होने पर कोई शर्म है और ना ही अपनी करतूतों पर रत्ती भर का मलाल... यही वजह है कि ये अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में ना सिर्फ़ अपने नाम के साथ गैंगस्टर का टैग बड़ी शान से चिपकाए रखते हैं, बल्कि इसी टैग के ज़रिए अपना कारोबार आगे बढ़ाते हैं।

    follow google newsfollow whatsapp