FREE FIRE GAME मैनेजमेंट के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. ये मामला 13 साल के मासूम बच्चे की आत्महत्या से जुड़ा है. इस बच्चे ने FREE FIRE GAME खेलते हुए 40 हजार रुपये गंवा दिए थे. ये पैसे बच्चे की मां के अकाउंट से कटे थे. जिसके बाद परेशान होकर बच्चे ने फांसी लगा ली थी.
FREE FIRE GAME के खिलाफ FIR, गेम में 40 हजार गंवाने के बाद मासूम ने की थी आत्महत्या
FIR against free fire game management in madhya pradesh in 13 year old child krishna suicide case crime news
ADVERTISEMENT
02 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
मौत से पहले बच्चे ने एक सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें FREE FIRE GAME की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी हुई थी. लिहाजा, अब बच्चे के परिवारवालों की शिकायत पर गेम मैनेजमेंट के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
MP में ऑनलाइन गेम पर रखी जाएगी नजर : सीएम
ऑनलाइन गेम की वजह से मासूम के जान देने के मामले को मध्य प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में रहने वाले कृष्णा पांडे (13) ने फांसी लगाकर हत्या कर ली थी. ये घटना 30 जुलाई की है. ये मामला मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा. जिसे मध्य प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए ऐसे ऑनलाइन गेम की निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर कंट्रोल के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों से एक मीटिंग की. इस बारे में उन्होंने जानकारी भी ली कि किस तरह से ऑनलाइन गेम बच्चों के लिए जानलेवा बन रहे हैं. इसे देखते हुए सीएम ने ऑनलाइन गेम पर निगरानी के लिए एक सिस्टम बनाने के निर्देश जारी किए.
इस बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जारी किए बयान में बताया कि ऐसे गेम बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए कानून विभाग के अफसरों से हम सलाह ले रहे हैं। इन कंपनियों को कानून के दायरे में लाने के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे.
क्या था मामला
ये मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर में सागर रोड स्थित एक कॉलोनी का है. यहां रहने वाले विवेक पांडे और प्रीति पांडे के 13 वर्षीय बेटे कृष्णा ने 30 जुलाई को घर में फांसी लगा ली थी. घटना के समय बच्चे के माता-पिता दोनों ड्यूटी पर थे.
बच्चे ने मौके से एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. जिससे पता चला कि कृष्णा FREE FIRE GAME खेलता था. इसे लेकर उसके माता-पिता ने मना किया था. लेकिन वो नहीं माना और घटना वाले दिन भी गेम खेलते हुए अपनी मां के बैंक खाते से 1500 रुपये गंवा दिए.
पिछले कुछ दिनों में ही उसने कुल 40 हजार रुपये गंवा दिए थे. इससे डिप्रेशन में आकर उसने सुसाइड कर लिया था. इस मामले को लेकर बच्चे के परिजनों ने अब ऑनलाइन गेम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.
बता दें कि FREE FIRE गेम खेलने की वजह से इसी साल जनवरी में सागर जिले के ही 12 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट के अनुसार, मई 2021 में भी केरल के तिरुवनंतपुरम में ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर के छात्र ने भी फ्री फायर गेम की लत के चलते सुसाइड कर लिया था.
ADVERTISEMENT