नकली आईडी से असली लंपटगीरी
सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ज़ेहनी अय्याश, 150 लड़कियों का ऐसे कर दिया था जीना हराम
150 लड़कियों को छेड़ने वाले को पुलिस ने दबोचा, सोशल मीडिया पर लड़कियों को तंग करने वाला पुलिस की गिरफ़्त में। सोशल मीडिया पर पीछा करने वाला सलाखों के पीछे, DELHI POLICE CYBER CRIME STALKER ARREST,
ADVERTISEMENT
06 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
LATEST CRIME NEWS: सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर लड़कियों और महिलाओं का पीछा करने वाला अब सलाखों के पीछे है। पुलिस के पास पहुँची शिकायतों के मुताबिक बीते छह महीनों के दौरान इस साइबर (CYBER) छिछोरेबाज़ ने डेढ़ सौ से ज़्यादा लड़कियों और महिलाओं का जीना हराम कर दिया था। साइबर पुलिस (CYBER POLICE)ने उसके मोबाइल फोन में ढेर सारे नकली अकाउंट (FAKE ID) देखे जिनसे वो असली लंपटगीरी करता रहता था।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शख्स का नाम सचिन कुमार है जो असली में रहनेवाला तो हरियाणा के यमुनानगर का था मगर उसका नकली मकान यानी किराए का मकान शाहबाद डेयरी में था जिसमें बैठकर वो आभासी दुनिया में लड़कियों और महिलाओं को चांद तारों की सैर और सपने दिखाता था और उनकी नींद में खलल पैदा करता था।
ऐसे करता था महिलाओं को तंग
CYBER CRIME NEWS: असल में दिल्ली के द्वारका साइबर थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक 23 मार्च को इसी सचिन ने व्हाट्सऐप नंबर पर दोस्ती की दरख़्वास्त भेजी । महिला ने खुद को शादीशुदा होने का हवाला देकर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। लेकिन शाम से उस नंबर पर मैसेज और कॉल आने का सिलसिला शुरू हो गया।
महिला ने जब ऐतराज़ किया तो सचिन ने फौरन अपनी शराफ़त का नक़ाब नोंच फेंका और धमकाने लगा। बात यहीं तक होती तो शायद ख़त्म भी हो जाती लेकिन सचिन ने सोशल मीडिया से महिला का फोटो उठाकर उसके साथ अपनी कारस्तानी दिखाकर महिला को भेज दिया और धमकी देने वाले अंदाज़ में कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानीं तो इस फोटो के ज़रिए उसे ज़माने में रुसवा कर देगा।
पुलिस के शिकंजे में ऐसे आया छिछोरा
DELHI CYBER STORY: पुलिस महिला की इस शिकायत के बाद इस आभासी दुनिया में अपनी दादागीरी दिखाने पर आमादा सचिन के पीछे पड़ गई और बेतार के तारों से ऐसा जाल बिछाया कि सचिन उससे बच नहीं सका। पुलिस ने अलग अलग IP एड्रेस के जरिए उसके ढूंढ़ ही निकाला और शाहबाद डेयरी के इलाक़े में छापा मारकर आखिरकार उसे पकड़ ही लिया।
लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई। असल में उसने लड़कियों और महिलाओं को इस तरह से धमकाने और ब्लैकमेल करने का ये धंधा यूट्यूब से ही सीखा था। वो फ्रेंडशिप ऐप से लड़कियों के नंबर निकाल लेता और फिर उनसे दोस्ती करता। दोस्ती के लिए मना करने वाली महिला और लड़की की वो फोटो उसी ऐप या डेटिंग साइट से निकाल लेता और फिर उन तस्वीरों को अपने हिसाब से बनाकर लड़की को धमकाता। इस तरह से उसने अलग अलग नकली आईडी से 100 से ज़्यादा लड़कियों और महिलाओं को परेशान कर चुका था।
अब पुलिस उसके कारनामे को जान चुकी है। ज़ाहिर है कि पुलिस अब ये भी जान लेगी कि असल में ऐसा करने के पीछे उसका असली मकसद क्या था। क्या केवल दोस्ती थी या फिर किसी फायदे की गरज से वो दोस्ती का लिबास लिए घूम रहा था।
ADVERTISEMENT