ज़्यादा पैसे कमाने के लालच में लोग जालसाज़ों के चंगुल में अक्सर फंस जाया करते हैं. इंदौर पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का खुलासा किया है जो विदेशी मुद्रा में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. इंदौर पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय एडवाइज़री कंपनी पर कार्रवाई की और दो लोगों को हिरासत में लिया है. इस कंपनी ने कई लोगों को चूना लगाया है और अब तक करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे की उम्मीद है.
विदेशी मुद्रा में निवेश के नाम पर कोरोड़ों की ठगी, पुलिस गिरफ़्त में गैंग का मास्टरमाइंड
cyber crime पुलिस ने प्रीमियम बिल्डिंग में प्लेटिनम ग्लोबल और बीएनबी नाम की कंपनी पर कार्रवाई की है. यह कंपनी लोगों को विदेशी मुद्रा में निवेश कर पैसे कई गुना बढ़ाने का लालच देती थी
ADVERTISEMENT
12 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
ADVERTISEMENT
जालसाज़ों के मकड़जाल का मामला इंदौर के विजय नगर क्षेत्र का है. इंदौर पुलिस ने प्रीमियम बिल्डिंग में प्लेटिनम ग्लोबल नाम की कंपनी पर छापेमारी की. ये दोनों कंपनी लोगों को लालच देकर विदेशी मुद्रा में निवेश कर पैसे कई गुना करने की बात कह कर लोगों को फंसाते थे. जिसके लिए उनके पास एक सॉफ़्टवेयर भी है. जो लोगों को ये झांसा देती थी कि जल्दी ही क्रिप्टो करेंसी के जैसे ही क्वीन कॉइन और क्वीन करेंसी लॉन्च करने वाली है.
पुलिस ने इस कंपनी के 4 बैंक अकाउंट का भी पता लगाया है. ये कंपनी लोगों से डॉलर में निवेश करवाती थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में दो आरोपी अनिल और हरदीप को गिरफ़्तार किया है. साथ ही ये जानकारी मिली है कि कंपनी का सर्वर विदेस से ऑपरेट किया जा रहा था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
इस गैंग का मुख्य आरोपी अतुल बिष्ट है जो फर्ज़ी सर्वर के ज़रि पूरे देश में क्वीन कॉइन चलाने की प्लानिंग कर रहा था. कई लोग पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT