स्वीट सेल्फी, FREE FIRE, ऐपलॉक समेत ये 54 चीनी ऐप भारत में बैन, जानें क्या है वजह

देश में जल्द ही बैन होंगे ये 54 चीनी मोबाइल ऐप, गृह मंत्रालय ने बताई बड़ी वजह, स्वीट सेल्फी, म्यूजिक प्लेयर समेत ये हैं वे ऐप 54 Chinese mobille apps will soon be banned in India

CrimeTak

14 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

Chinese apps Banned In india : भारत में कई चाइनीज मोबाइल ऐप (Chinese apps) को फिर से बंद करने की तैयारी है. इनमें से ज्यादातर ऐप सेल्फी और ब्यूटी कैमरे से जुड़ें हैं. इसके अलावा बैन किए गए मोबाइल ऐप में पॉपुलर गेम गरेना फ्री फायर (Free Fire) और ऐपलॉक जैसे ऐप भी शामिल हैं. इसे लेकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 54 चीनी मोबाइल ऐप को बैन करने की सिफारिश भी की थी. गृह मंत्रालय (Home ministry) का दावा है कि ये मोबाइल ऐप देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

इनकी वजह से देश की सुरक्षा से जुड़े और लोगों की पर्सनल सूचना लीक हो रहीं हैं. बताया जा रहा है कि अब जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इन चीनी ऐप के संचालन पर बैन लगाए जाने को लेकर औपचारिक रूप से एक नोटिफिकेश जारी करेगा.

इन मोबाइल ऐप को बैन करने की तैयारी

बताया जाता है कि जिन ऐप को बैन करने की तैयारी में उनमें प्रमुख रूप से ये ऐप शामिल हैं. वे चीनी ऐपा हैं स्वीट सेल्फी एचडी (Sweet Selfie HD App) ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera App), म्यूजिक प्लेयर (Music Player), म्यूजिक प्लस (Music Plus App), वॉल्यूम बूस्टर (Volume Booster App), वीडियो प्लेयर मीडिया ऑल फॉर्मेट्स (Video Player Media All Formates) , वीवा वीडियो एडिटर (Viva Video Editor) , नाइस वीडियो बाइदू (Nice Video App), एपलॉक और एस्ट्राक्राफ्ट सहित अन्य शामिल हैं.

ये हैं 11 मोबाइल ऐप की लिस्ट

list of banned Chinese apps in india 2022

1. स्वीट सेल्फी HD
2. ब्यूटी कैमरा- सेल्फी कैमरा
3. इक्वलाइजर और बास बूस्टर
4. सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड
5. आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट
6. वीवा वीडियो एडिटर
7. टेनसेंट एक्सरिवर
8. ओनमोजी चेस
9. ओनमोजी एरिना
10. ऐपलॉक
11. डुअल स्पेस लाइट

पिछले साल 59 चीनी ऐप हुए थे बैन

बता दें कि भारत में ये चीनी मोबाइल ऐप के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई होगी। जून 2021 में सरकार ने 59 चीनी एप को देश की सुरक्षा के खिलाफ बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इनमें लोकप्रिय वीडियो वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, वीचैट और बिगो लाइव प्रमुख थे।

दोनों कदम लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध की पृष्ठभूमि में उठाए गए थे। दोनों देशों की सेनाओं के बीच अप्रैल 2020 से गतिरोध चल रहा है। भारत लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक चीन के साथ 3,400 किलोमीटर लंबी एलएसी साझा करता है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp