बीएमसी की ओर से ये भी कहा गया है कि वो 40X40 फुट साइज से बड़ी होर्डिंग लगाने की इजाजत नहीं देती। जबकि सोमवार को जिस होर्डिंग के गिरने से 14 लोगों की मौत हुई उसका साइज 120X120 फुट था। यानी ये होर्डिंग बीएमसी के मानकों से तीन गुना बड़ी थी। अब जोन के बीएमसी कमिश्नर की ओर से नोटिस देकर मेसर्स ईगो मीडिया की ओर से शहर में लगाई गई सभी होर्डिंग्स को हटाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। बीएमससी मुख्यालय में डिजास्टर कंट्रोल रूम का दौरा करने के बाद कमिश्नर भूषण गगरानी ने बताया कि हादसे वाली जगह पर जो चार होर्डिंग लगी थीं सभी रेलवे की जमीन पर लगाई गई थीं और इसके लिये बीएमसी से इजाजत नहीं ली गई थी।